/sootr/media/media_files/bpy034jp6kt5Xg6l4Zcv.jpg)
Chhattisgarh Weather Update
Chhattisgarh Weather Update : छत्तीसगढ़ में फिलहाल गर्मी से लोगों ने राहत नही मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिनों प्रदेश में तापमान बढ़ेगा। मौसम वैज्ञानिकों ने प्रदेश में लू के लिए अलर्ट भी जारी कर दिया है। प्रदेश के कई जिलों में पारा आज 45 डिग्री के पार पहुंचने की संभावना है। वहीं इन 2 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना भी जताई है।
प्रदेश में बीते 24 घंटे में भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल रहा है। राजधानी रायपुर समेत कई शहरों में पारा 45 डिग्री के पार पहुंचा। मंगलवार को मुंगेली प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा। वहीं महासमुंद में 46.7, बिलासपुर में 46.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। कई शहरों में देर शाम 7 बजे तक गेम हवाएं महसूस की गई।
ये खबर पढ़िए ...CG liquor scam case में गुरुचरण होरा से ED ने की पूछताछ
यहां हीट वेव का अलर्ट
राजधानी रायपुर के अलावा बालोद, बलौदाबाज़ार, बेमेतरा, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, गौरेला पेंड्रा मरवाही, जांजगीर चांपा, कबीरधाम, कोरबा, महासमुंद, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, रायगढ़, राजनांदगाँव, सक्ति, सारंगढ-बिलाईगढ़ में विभाग ने हीट वेव चलने की संभावना जताई है। वहीं प्रदेश में मानसून के दस्तक देने में अभी 2 सप्ताह का समय है। मौसम विभाग ने 16 जून तक छत्तीसगढ़ में मानसून आने की संभावना जताई है।
ये खबर पढ़िए ...दुकानों पर लटके ताले, थमे बस के पहिए... पीडिया एनकाउंटर के विरोध में आज बस्तर बंद
दस साल में सबसे गर्म रहा रायपुर
इस साल गर्मी के सीजन का सबसे ज्यादा गर्म दिन मंगलवार (28 मई ) को गुजरा है। राजधानी रायपुर में दशक की तीसरी ऐसी भीषण गर्मी पड़ी। दिन का तापमान 45.8 डिग्री पहुंच गया। इससे पहले रायपुर में 2015 में 28 मई को 46.2 और 2019 में 28 मई को अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री रिकार्ड किया गया था। मंगलवार को राजधानी में हालात ऐसे रहे कि दोपहर में शहर की सभी सड़कें सूनी हो गईं। तीन इंटरनेशनल ग्लोबल मॉडल के अनुसार रायपुर में अगले पांच दिनों में दिन का तापमान 46 से 47 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है।