CG liquor scam case में गुरुचरण होरा से ED ने की पूछताछ

आईएएस अनिल टुटेजा और गुरुचरण होरा के करीबी कारोबारी रिश्ते हैं I इसके साथ ही अनवर ढेबर की गिरफ्तारी, गुरुचरण होरा के होटल ग्रैंड इम्पीरिया से हुई थी I

Advertisment
author-image
Deeksha Nandini Mehra
एडिट
New Update
द सूत्र
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

शिव शंकर सारथी @ रायपुर CG liquor scam case : प्रवर्तन निदेशालय ( Enforcement Directorate ) ने शराब, होटल और अन्य व्यवसायों से जुड़े राज्य के बड़े कारोबारी गुरुचरण होरा से पूछताछ ( Gurucharan Hora ) की है। गौरतलब है कि होटल शराब के कारोबारी अनवर ढेबर ( Anwar Dhebar ) की गिरफ्तारी, गुरुचरण होरा के होटल ग्रैंड इम्पीरिया से हुई थी I यह होटल स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रोड पर है I आईएएस अनिल टुटेजा और गुरुचरण होरा के कारोबारी रिश्ते होने की भी खबरें हैं I 

ये खबर पढ़िए ...दुकानों पर लटके ताले, थमे बस के पहिए... पीडिया एनकाउंटर के विरोध में आज बस्तर बंद

गुरुचरण होरा के बारे में इनपुट किसने दिया 

प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) ने शराब घोटाले को तीन हिस्सों में बांटकर जांच जारी रखी है I जांच के तीनों हिस्से की अहम कड़ियों को प्रवर्तन निदेशालय पहले ही गिरफ्त में ले चुका है I साथ ही, कुछ मामलों में आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offenses Wing ) और एंटी करप्शन ब्यूरो ( Anti Corruption Bureau ) ने भी एंट्री ली है I ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जो पहले से गिरफ्त में हैं, उन्होंने जांच एजेंसियों को गुरुचरण होरा के बारे में इनपुट दिया होगा I आईएएस अनिल टुटेजा या अनवर ढेबर दोनों में से किसी एक ने गुरुचरण होरा के बारे में इनपुट दिया है, इसकी संभावना ज्यादा है I the sootr पहले ही अपने खबरों में यह बता चुका है कि पूछताक्ष में अनवर ढेबर टूटा है I पूरे शराब घोटाले को कड़ी दर कड़ी यदि देखें तो, गुरुचरण होरा शराब घोटाला ( Chhattisgarh Liquor Scam ) की कहानी में अहम किरदार है I 

ये खबर पढ़िए ...अफसर की बेटी ने की खुदकुशी, कमरे में फंदे पर लटकी मिली लाश

गुरुचरण होरा कहानी को आगे लेकर जाएगा 

शराब कारोबारियों के फेवर में राज्य में आबकारी नीति बनी I शराब कारोबार से जुड़े हुए लोग, छत्तीसगढ़ में स्कूल, खेल, मीडिया आदि इंडस्ट्री में हैं I स्कूल, खेल और मीडिया इंडस्ट्री के सहारे मुख्यमंत्री तक पहुंच बनाई जाती है I बीते कुछ सालों से ओलम्पिक संघ का अध्यक्ष मुख्यमंत्री को बना दिया जाता है I डॉ. रमन सिंह और भूपेश बघेल दोनों ही ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष रहे हैं I कोयला घोटाला ( Coal scam ) की तरह, शराब घोटाला के रुपयों का भी राजनीतिक कार्यक्रमों और रिश्वत देने में उपयोग होता रहा है I गुरुचरण होरा इन्हीं दो कहानियों को आगे लेकर जा सकते हैं I 

ये खबर पढ़िए ...बेमेतरा ब्लास्ट पर भूपेश बघेल का सवाल - किसको बचा रही सरकार?

 

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

ED शराब घोटाला अनवर ढेबर CG liquor scam case गुरुचरण होरा से   पूछताछ