/sootr/media/media_files/VotPvCFwNOF6rnjnGvOz.jpg)
Chhattisgarh Weather Update : छत्तीसगढ़में आज बिलासपुर और सरगुजा संभाग में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना है। वहीं रायपुर, दुर्ग और बस्तर समेत अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तर छत्तीसगढ़ में 30 जून तक भारी बारिश की संभावना है।
ये खबर पढ़िए ...रायपुर एरोसिटी प्लान में बदलाव, दो सौ नहीं 600 एकड़ में होगा विकास
सबसे ज्यादा बीजापुर में बरसे बादल
प्रदेश में अब तक 110.2 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। शुक्रवार को सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर जिले में दर्ज की गई है। यहां 230 मिमी बारिश हुई है। नगरी में 90, भाटापारा में 80, बलौदा बाजार, जगदलपुर और पाटन में 70, दोरनापाल, तोंगपाल और बस्तर में 60, अंबिकापुर में 50, जगरगुंडा, अकलतरा और मानपुर में 40, जगदलपुर में 67.6 और राजनांदगांव में 20 मिमी बारिश हुई है।
ये खबर पढ़िए ...जुलाई से मोबाइल चलाना होगा महंगा, Jio एयरटेल के बाद Vi ने भी बढ़ाई दरें