/sootr/media/media_files/2025/11/02/wife-killed-husband-with-hepl-of-lover-2025-11-02-13-14-27.jpg)
Photograph: (the sootr)
Baloda bazaar.छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक विवाहित महिला ने अपने से 15 साल छोटे बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने पति की निर्मम हत्या कर दी। इस पूरे मामले की जड़ सोशल मीडिया यानी इंस्टाग्राम पर पनपा अवैध संबंध था।
पुलिस ने इस जघन्य अपराध के लिए महिला और उसके बॉयफ्रेंड, दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना पलारी थाना क्षेत्र के वटगन गांव की है, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है।
/sootr/media/post_attachments/f53c534c-184.png)
यह खबरें भी पढ़ें...
इंस्टाग्राम पर हुई मुलाकात, प्यार और साजिश
मृतक अमृत गिरी (45) वटगन गांव का निवासी था और फल बेचने का काम करता था। उसकी पत्नी चंद्रिका गिरी (40) के तीन बच्चे हैं। करीब 4 साल पहले, चंद्रिका की मुलाकात इंस्टाग्राम के जरिए बिहार के मुजफ्फरनगर निवास टुन्ना कुमार शर्मा (25) से हुई।
टुन्ना, जो उस समय चेन्नई में नौकरी करता था और लगभग 70,000 रुपए महीना कमाता था, चंद्रिका से उम्र में 15 साल छोटा था। इसके बावजूद, दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती चली गईं। इस अवैध संबंध के चलते चंद्रिका ने अपने पति से दूर एक नई जिंदगी का सपना देखना शुरू कर दिया।
पति को शक और बॉयफ्रेंड की शादी: हत्या का मुख्य कारण
धीरे-धीरे,अमृत गिरी को अपनी पत्नी के अवैध संबंधों का शक होने लगा। इस शक के कारण वो घर में अक्सर शराब पीकर लड़ाई-झगड़ा करने लगा, जिससे चंद्रिका और टुन्ना का मिलना मुश्किल हो गया।
फरवरी 2025 में, जब चंद्रिका को पता चला कि उसके बॉयफ्रेंड टुन्ना की शादी तय हो गई है, तो वह आक्रोशित हो गई। उसने टुन्ना से इस बात पर विवाद करना शुरू कर दिया। अपने लव अफेयर को बचाने और बॉयफ्रेंड के साथ रहने के लिए, चंद्रिका ने अपने पति अमृत गिरी के मर्डर की प्लानिंग कर डाली।
/sootr/media/post_attachments/ec8481f8-0d1.png)
रायपुर के होटल में पत्नी ने रची खूनी साजिश
पुलिस की विस्तृत जांच में सामने आया कि हत्या से कुछ दिन पहले, चंद्रिका ने रायपुर के एक होटल में टुन्ना से मुलाकात की थी। इसी होटल में दोनों ने अमृत गिरी की हत्या की पूरी प्लानिंग की। चंद्रिका ने टुन्ना को इस योजना के बारे में हर बारीक जानकारी दी:
घर में प्रवेश: छत के रास्ते से घर में कैसे घुसना है।
छिपने की जगह: हमला करने से पहले कहां छिपना है।
फरार होने का रास्ता: हत्या के बाद कैसे और कहाँ भागना है।
हमले का दिन: 24 अक्टूबर की रात को हमले के लिए चुना गया। इस रात पास के गांव लटेरी में नाचा कार्यक्रम चल रहा था, जिसके कारण आस-पास के लोग अपने घरों से बाहर थे।
सोते पति पर कुल्हाड़ी से हमला
24 अक्टूबर की रात लगभग 11 बजे जब अमृत घर लौटकर सोफे पर सो गया, तब टुन्ना छत से घर में घुसा।
उसने सोते हुए अमृत के सिर पर दो बार कुल्हाड़ी से वार किया। अमृत की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद टुन्ना ने कुल्हाड़ी को बैग में रखकर ट्रक से लिफ्ट ली और रायपुर होते हुए चेन्नई भाग गया।
पत्नी ने किया नाटक: “किसी ने पति की हत्या कर दी”
अगले दिन सुबह, चंद्रिका ने सबको बताया कि किसी अनजान आदमी ने उसके पति को मार दिया है। जैसे ही पुलिस को खबर मिली, वे तुरंत पलारी थाने से मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि अमृत की लाश सोफे पर खून से लथपथ पड़ी है। देखकर साफ लग रहा था कि किसी भारी चीज से सिर पर वार करके मारा गया है।
पुलिस ने सबसे पहले घर वालों और पड़ोसियों से पूछताछ शुरू की। पत्नी चंद्रिका सही जवाब नहीं दे रही थी, वो बातें घुमा रही थी। इससे पुलिस को शक हो गया। पुलिस को सबसे बड़ा सुराग तब मिला जब उन्होंने चंद्रिका के मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकाली। इसी रिकॉर्ड में टुन्ना कुमार शर्मा का नंबर मिला, जिससे चंद्रिका लगातार बात कर रही थी। जब पुलिस ने टुन्ना की लोकेशन चेक की, तो पता चला कि वह चेन्नई में छिपा बैठा है।
यह खबरें भी पढ़ें...
अब रायपुर में धरना-प्रदर्शन करने पर देना होगा 500 रुपए शुल्क, निगम के फैसले से संगठनों में नाराजगी
नवा रायपुर में बनेगी फिल्म सिटी: छत्तीसगढ़ के कलाकारों को मिलेगा नया मंच
चेन्नई से गिरफ्तार हुआ प्रेमी, पत्नी ने कबूला जुर्म
पुलिस की एक टीम तुरंत चेन्नई गई और आरोपी बॉयफ्रेंड टुन्ना कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद, उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। टुन्ना को फ्लाइट से रायपुर लाया गया और फिर बलौदाबाजार पुलिस को सौंपा गया।
पूछताछ में टुन्ना ने पुलिस को बताया कि हत्या से पहले उसका मन बदल गया था। वह वापस जाना चाहता था, लेकिन जब वह छत से उतर रहा था, तभी अमृत की नींद खुल गई। पकड़े जाने के डर से उसने घबराकर हमला कर दिया।आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हुई कुल्हाड़ी को पुलिस ने रायपुर रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया।
टुन्ना के बयान के आधार पर, पुलिस ने चंद्रिका को भी हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर साजिश रचने और हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। दोनों पर हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us