भगवान झूलेलाल पर आपत्तिजनक टिप्पणी: मुंबई में अमित बघेल के खिलाफ केस, छत्तीसगढ़ में गिरफ्तारी की मांग

छत्तीसगढ़ कांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल के खिलाफ भगवान झूलेलाल पर आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण मुंबई के ठाणे में FIR दर्ज हुई है। ठाणे निवासी कैलाश सुखरामानी ने धार्मिक भावनाएं आहत होने की शिकायत की है। सिंधी और अग्रवाल समाज लगातार विरोध कर रहा है।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
amit baghel controvarcial staitment

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

RAIPUR. छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल का नाम एक बड़े विवाद में आ गया है। हाल ही में उन्होंने एक सभा में भगवान झूलेलाल, महाराजा अग्रसेन और पंडित दीनदयाल उपाध्याय पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इन टिप्पणियों के बाद न केवल सिंधी समाज बल्कि अग्रवाल समाज ने भी तीखा विरोध जताया।

मामला यहीं नहीं थमा। इन बयानों के चलते अब मुंबई के ठाणे में अमित बघेल खिलाफ FIR दर्ज की गई है। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बघेल की गिरफ्तारी की मांग जोर पकड़ रही है। 

रायपुर में मूर्ति तोड़ने की घटना से उपजा विवाद

26 अक्टूबर को रायपुर के VIP चौक पर मानसिक बीमार एक युवक ने छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया। इस घटना से पूरे राज्य में आक्रोश फैल गया।
अगले ही दिन जब छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के सदस्य विरोध कर रहे थे, उनके अध्यक्ष अमित बघेल ने विवादित बयान दिया:

“पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अग्रसेन महाराज की मूर्तियां क्यों नहीं टूटतीं? पाकिस्तानी सिंधी क्या जानते हैं भगवान झूलेलाल के बारे में?”

इन शब्दों ने धार्मिक और सामाजिक भावना को चोट पहुंचाई।

यह खबरें भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति में तोड़फोड़, आरोपी गिरफ्तार, बवाल के बाद लगाई गई नई मूर्ति

रायपुर में कांग्रेस ने जलाया जेपी नड्डा का पुतला, नेता बोले– बीजेपी नेता सत्ता पाने को लालायित, लगातार कर रहे छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान

सिंधी और अग्रवाल समाज का तीखा विरोध 

बघेल के बयान के बाद रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, रायगढ़, और जगदलपुर जैसे शहरों में प्रदर्शन हुए। सिंधी समाज ने कहा कि भगवान झूलेलाल पर टिप्पणी कर उनकी धार्मिक भावनाओं का अपमान किया गया है। अग्रवाल समाज ने भी महाराजा अग्रसेन का अपमान करने पर कड़ी नाराज़गी जताई।

प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मांग की कि बघेल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी  की जाए।

अमित बघेल के खिलाफ एफआईआर के मामले को ऐसे समझें

धमतरी में सिंधी समाज व अग्रवाल समाज के सदस्यों ने अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग की।

🔹 छत्तीसगढ़ क्रांति सेना अध्यक्ष अमित बघेल, ने भगवान झूलेलाल और महाराजा अग्रसेन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे सिंधी और अग्रवाल समाज आहत हुआ।

🔹 विवाद बढ़ने पर मुंबई के ठाणे (Thane) में उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई। महाराष्ट्र के उल्हासनगर निवासी कैलाश महेश सुखरामानी ने शिकायत दर्ज कराई।

🔹 छत्तीसगढ़ के कई जिलों रायपुर, रायगढ़, बिलासपुर और दुर्ग में गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपे।

🔹 अमित बघेल ने बयान पर माफी मांगने से इनकार किया और कहा, “हम छत्तीसगढ़ महतारी के सम्मान के लिए खड़े हैं, दो चिन्हारी नहीं चलेगी।”

🔹 सोशल मीडिया पर #ArrestAmitBaghel और #SindhiCommunity जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। मामला धार्मिक असहिष्णुता और कानूनी कार्रवाई की दिशा में बढ़ रहा है।

मुंबई के ठाणे में FIR दर्ज 

महाराष्ट्र के उल्हासनगर निवासी कैलाश महेश सुखरामानी ने ठाणे पुलिस में बघेल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
उन्होंने कहा कि बघेल की टिप्पणी सेसिंधी समाज की धार्मिक भावनाएं  आहत हुई हैं।

ठाणे पुलिस ने IPC की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एफआईआर करवाने वाले कैलाश महेश सुखरामानी ने कहा कि भगवान झूलेलाल के अपमान से हमारे समाज को कष्ट पहुंचा है। अमित बघेल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाना चाहिए।

यह खबरें भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़ व्यापम भर्ती परीक्षा में लागू हुआ ड्रेस कोड, अब इन कलर्स के कपडे़ पहने तो नहीं मिलेगी परीक्षा हाल में एंट्री

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस की सिल्वर जुबली पर बोले पीएम मोदी- अब नक्सली झंडा नहीं, तिरंगा लहरा रहा है

छत्तीसगढ़ में भी गिरफ्तारी की मांग

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में संगठनों ने अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग की है। राज्य के कई हिस्सों में जन आंदोलन जारी हैं। अग्रवाल समाज और सिंधी समाज लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे है।

सोशल मीडिया पर #ArrestAmitBaghel ट्रेंड कर रहा है। सरगुजा, रायगढ़, और रायपुर जिलों में दर्जनों लोगों ने ज्ञापन देकर कानूनी कार्रवाई (Legal Action) की मांग की। 

अमित बघेल ने कहा माफी नहीं मांगेंगे

विवाद बढ़ने के बाद अमित बघेल ने मीडिया से कहा कि वे अपने बयान पर माफी नहीं मांगेंगे
उन्होंने कहा —

“छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान हुआ, और हम चुप नहीं रह सकते। FIR से पहले समाज ने चर्चा क्यों नहीं की?”

उन्होंने आगे कहा कि “हम अपने छत्तीसगढ़ी अस्मिता के लिए खड़े हैं और किसी के दबाव में नहीं आएंगे।”

पंडित दीनदयाल उपाध्याय महाराजा अग्रसेन मुंबई महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति में तोड़फोड़ आपत्तिजनक टिप्पणी छत्तीसगढ़ क्रांति सेना अध्यक्ष अमित बघेल छत्तीसगढ़ क्रांति सेना
Advertisment