3 मार्च को पेश होगा छत्तीसगढ़ का बजट, महंगाई पर घिरेगी सरकार

Chhattisgarh's budget 2025 : वित्त मंत्री ओपी चौधरी 3 मार्च को दोपहर 12 बजे बजट पेश करेंगे। यह मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार का दूसरा बजट होगा।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Chhattisgarhs budget presented on March 3
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chhattisgarh's budget 2025 : छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज (सोमवार) से शुरू हो गया। सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा, जिसमें सरकार की नीतियों और आगामी योजनाओं का जिक्र किया जाएगा। इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़िए....Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव... गरज-चमक के साथ कराएगा बारिश

3 मार्च को पेश होगा बजट

वित्त मंत्री ओपी चौधरी 3 मार्च को दोपहर 12 बजे बजट पेश करेंगे। यह मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार का दूसरा बजट होगा। वहीं, आज अनुपूरक बजट पर भी चर्चा होगी। सत्र के पहले दिन कार्यवाही के बाद सभी विधायक और मंत्री नया रायपुर में बन रहे विधानसभा भवन का दौरा करेंगे।विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने जानकारी दी कि इस सत्र में विधायकों ने कुल 2367 प्रश्न लगाए हैं, जिन पर चर्चा होगी। इसके अलावा 122 ध्यानाकर्षण सूचनाएं भी आई हैं।

 

ये खबर भी पढ़िए....छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग आज

21 मार्च तक चलेगा सत्र, 17 बैठकें होंगी

विधानसभा सत्र 24 फरवरी से 21 मार्च तक चलेगा, जिसमें कुल 17 बैठकें होंगी। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के कारण अवकाश रहेगा। इसके अलावा हर शनिवार और रविवार को भी विधानसभा बंद रहेगी। 13 से 16 मार्च तक होली की छुट्टी रहेगी, जिसके बाद 17 मार्च से कार्यवाही दोबारा शुरू होगी।

ये खबर भी पढ़िए....किसानों को धान समर्थन मूल्य भुगतान के लिए 3300 करोड़ रुपए की मंजूरी

FAQ

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण में क्या शामिल होगा?
राज्यपाल के अभिभाषण में सरकार की नीतियों और आगामी योजनाओं का जिक्र किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ सरकार का बजट कब पेश किया जाएगा और किसके द्वारा?
वित्त मंत्री ओपी चौधरी 3 मार्च को दोपहर 12 बजे छत्तीसगढ़ सरकार का बजट पेश करेंगे।
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र कितने दिनों तक चलेगा और इसमें कितनी बैठकें होंगी?
विधानसभा सत्र 24 फरवरी से 21 मार्च तक चलेगा, जिसमें कुल 17 बैठकें होंगी।

ये खबर भी पढ़िए....एमिटी यूनिवर्सिटी की डीजे नाइट में फूटे सिर...बीजेपी का लगा था झंडा

अनुपूरक बजट बजट chhattisgarh news update छत्तीसगढ़ का बजट सत्र cg news update cg news live Chhattisgarh news today CG News cg news today cg news live news Chhattisgarh News