छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज अपने निवास पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आत्मीय स्वागत किया। सीएम यादव छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की 24वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में राजधानी रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने पहुंचे हैं। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कार्यक्रम का दीप जलाकर उद्घाटन किया।
नवा रायपुर में मनाया जा रहा राज्योत्सव
मुख्यमंत्री साय ने सीएम यादव का शाल, श्रीफल, और प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर सीएम यादव ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं, वहीं मुख्यमंत्री साय ने भी उन्हें मध्यप्रदेश राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच यह सौहार्दपूर्ण भेंट उत्सव की गरिमा को बढ़ा रही है। राज्योत्सव का आयोजन छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर और उपलब्धियों को प्रस्तुत करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
90 रुपए के नमक से बन रही 1300 की खाद, धान के कटोरे में नई आफत
रायपुर की 3 बड़ी दुकानों में लगी भीषण आग, ज्वेलरी शॉप जलकर खाक
रामायण की प्रस्तुति से शुरू हुआ कर्यक्रम
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय समेत रायपुर लोकसभा सीट के सांसद बृजमोहन अग्रवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, उपमुख्यमंत्री अरुण साव समेत कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत रामायण की प्रस्तुति से की गई। इसके साथ ही बालीवुड के मशहूर पार्श्व गायक शांतुन मुखर्जी (शानु) ने भी समा बांधा।
Bye-Election 2024 | CG में जंग सुनील सोनी V/s आकाश शर्मा नहीं, बल्कि बृजमोहन V/s कांग्रेस !
ट्रेन में हो रही थी गांजे की तस्करी, 4 पुलिसकर्मी समेत 6 गिरफ्तार