/sootr/media/media_files/2025/05/22/XydU7MYsHraR1ao8pzAk.jpg)
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-बीजापुर बॉर्डर पर हाल ही में हुई बड़ी मुठभेड़ ने नक्सल विरोधी अभियान को ऐतिहासिक सफलता दिलाई है। इस मुठभेड़ में माओवादी संगठन के शीर्ष नेता और महासचिव नम्बाला केशव राव उर्फ गगन्ना समेत 27 अन्य नक्सली मारे गए। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस संबंध में प्रेसवार्ता कर पूरी जानकारी साझा की।
ये खबर भी पढ़ें... सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसा छत्तीसगढ़ का युवक
नक्सली नेता पर था ₹3.25 करोड़ का इनाम
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि ढेर किए गए माओवादी नेता गगन्ना पर कुल ₹3.25 करोड़ का इनाम घोषित था। यह इनाम छत्तीसगढ़, केंद्र सरकार, आंध्र प्रदेश और ओडिशा सरकार की ओर से संयुक्त रूप से घोषित किया गया था। उन्होंने कहा, "यह पहला मौका है जब इतनी ऊंची कैडर का माओवादी नेता मुठभेड़ में मारा गया है। यह घटना नक्सलवाद की रीढ़ तोड़ने जैसा है।"
ये खबर भी पढ़ें... 74 वर्षीय बुजुर्ग ने 71 साल की पत्नी को सुलाई मौत की नींद, जानें क्या है वजह...
मुठभेड़ स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि उन्होंने खुद कर्रेगुटा कैंप का दौरा कर जवानों से मुलाकात की और उनके शौर्य को सराहा। प्रेसवार्ता में उनके साथ गृहमंत्री विजय शर्मा, डीजीपी अरुण देव गौतम और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि जवानों ने अद्वितीय साहस का परिचय दिया और इस सफलता में उनकी भूमिका अभूतपूर्व रही।
ये खबर भी पढ़ें... डिलीवरी बॉय से मारपीट और लूट का मामला: पुलिस ने चारों आरोपी दबोचे
शहीद जवानों के लिए विशेष योजना पर विचार
सीएम ने कहा कि इस मुठभेड़ में हमारे कुछ जवान भी शहीद हुए हैं। सरकार उनकी शहादत को नमन करती है और उनके परिजनों को विशेष सहायता और सुविधाएं देने पर विचार कर रही है। सरकार इस दिशा में जल्द निर्णय लेगी।
अर्बन-रूरल सभी नक्सलियों पर कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि, "नक्सली चाहे जंगल में हों, अर्बन नेटवर्क से जुड़े हों या ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय हों—सरकार के पास सबकी सूची मौजूद है और सभी पर कार्रवाई की जाएगी।" उन्होंने दावा किया कि बस्तर में अब शांति लौट रही है और यह सरकार की नक्सल नीति की जीत है।
ये खबर भी पढ़ें... 10वीं पास छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप, बढ़ाई गई आवेदन की तारीख
cm sai | Chhattisgarh CM said | press conference | Naxal encounter | CG Naxal encounter | chattisgarh | सीएम साय | प्रेस कॉन्फ्रेंस | CM की प्रेस कॉन्फ्रेंस