CM विष्णु देव साय आज लेंगे कैबिनेट की बैठक, हो सकती है बड़ी घोषणा

CM Vishnu Deo Sai Cabinet Meeting : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज कैबिनेट की बैठक लेंगे। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में जनता के हित के लिए बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
CM Vishnu Dev Sai hold cabinet meeting big announcement the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

CM Vishnu Deo Sai Cabinet Meeting : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज कैबिनेट की बैठक लेंगे। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में जनता के हित के लिए बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं। सीएम साय नए योजनाओं की भी घोषणा कर सकते हैं। प्रदेश में सरकार बांग्लादेश से आए विदेशी नागरिकों को बाहर करने का अभियान शुरू करने जा रही है। कैबिनेट में इसे लेकर चर्चा मुमकिन है। इसके लिए बनने वाली स्पेशल टास्क फोर्स को लेकर दिशा निर्देश तय किए जा सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...पश्चिमी विक्षोभ का असर... गरज-चमक के साथ होगी भयंकर बारिश


सभी मंत्रियों को 12 बजे बैठक में बुलाया

अटल नगर नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में आयोजित बैठक में सभी मंत्रियों को 12 बजे तक मंत्रालय पहुंचने कहा गया है। बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। पिछली बैठक में सरकार ने छत्तीसगढ़ में बर्खास्त 2621 बीएड शिक्षकों को बहाल करने का फैसला किया था। ये सभी सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के पद पर एडजस्ट किए जाएंगे। इसके साथ ही ग्रामीण बस सेवा योजना शुरू करने का भी फैसला लिया गया था।

ये खबर भी पढ़िए...आत्मानंद स्कूल के स्टूडेंट को मिले इंस्पायर अवार्ड के 10 हजार रुपए, प्रिंसिपल ने छीन लिया

छत्तीसगढ़ के स्टूडेंट्स को लेकर हो सकती है बड़ी घोषणा

हाल ही में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी किया है। 10वीं-12वीं में टॉप किए स्टूडेंट्स के लिए सरकार बड़ी घोषणा कर सकती है। बता दें कि इस बार भी टॉपर स्टूडेंट्स के लिस्ट में अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र के स्टूडेंट्स शामिल हैं। स्टूडेंट्स के बेहतर भविष्य और उनके पढ़ाई-लिखाई के लिए सरकार कोई महत्वपूर्ण घोषणा कर सकती है। 

ये खबर भी पढ़िए...आत्मानंद स्कूल के स्टूडेंट को मिले इंस्पायर अवार्ड के 10 हजार रुपए, प्रिंसिपल ने छीन लिया

FAQ

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की कैबिनेट बैठक में किन विषयों पर चर्चा हो सकती है?
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की कैबिनेट बैठक में जनता के हित में नई योजनाओं की घोषणा हो सकती है। साथ ही, बांग्लादेश से आए विदेशी नागरिकों को बाहर करने के लिए विशेष अभियान शुरू करने और इसके लिए स्पेशल टास्क फोर्स के गठन पर भी चर्चा की जा सकती है।
पिछली कैबिनेट बैठक में सरकार ने कौन से प्रमुख फैसले लिए थे?
पिछली कैबिनेट बैठक में सरकार ने छत्तीसगढ़ में बर्खास्त 2621 बीएड शिक्षकों को पुनः बहाल करने का निर्णय लिया था। इन्हें सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के पद पर नियुक्त किया जाएगा। इसके अलावा, ग्रामीण बस सेवा योजना शुरू करने का भी फैसला किया गया था।
कैबिनेट बैठक में छत्तीसगढ़ के स्टूडेंट्स को लेकर क्या घोषणा हो सकती है?
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित 10वीं-12वीं के परिणामों के बाद, टॉप करने वाले विद्यार्थियों के लिए सरकार कोई बड़ी घोषणा कर सकती है। विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले टॉपर विद्यार्थियों के भविष्य और शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं लाई जा सकती हैं।

 

ये खबर भी पढ़िए...अमूल दूध का डिब्बा बना हथियार... इससे बम बना रहे नक्सली

cm vishnu deo sai live | CM vishnu Deo Sai big announcement | chhattisgarh cm vishnu deo sai | BJP cabinet meeting today | Cabinet Meeting Decision | Cabinet meeting in Chhattisgarh | cabinet meeting today | छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

cabinet छत्तीसगढ़ BJP cabinet meeting today मुख्यमंत्री विष्णु देव साय Cabinet meeting Cabinet meeting in Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai cabinet meeting today Cabinet Meeting Decision CM vishnu Deo Sai big announcement छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय cm vishnu deo sai live chhattisgarh cm vishnu deo sai