CM साय की कैबिनेट बैठक आज, ले सकते हैं ये बड़े फैसले...

छत्तीसगढ़ सरकार आज कैबिनेट बैठक करने जा रही है। इसके लिए सभी मंत्रियों को मंत्रालय बुलाया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सत्र को लेकर कुछ प्रस्ताव भी इस बैठक में पास किए जा सकते हैं।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
CM Vishnu Deo Sais cabinet meeting today
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ सरकार आज कैबिनेट बैठक करने जा रही है। इसके लिए सभी मंत्रियों को मंत्रालय बुलाया गया है। सीएम साय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कृषि, खाद्य, शिक्षा जैसे विभागों से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते है। हाल ही में शराब घोटाले में आबकारी विभाग के अधिकारियों के सस्पेंशन की कार्रवाई की गई है।

इस घोटाले में अफसरों की मिलीभगत देखने को मिल रही है। विपक्ष इसे मुद्दा बना रहा है, इसे लेकर भी मंत्रालय में मंत्रियों के बीच अनौपचारिक चर्चा हो सकती है। कैबिनेट की यह बैठक छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र से ठीक पहले हो रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि सत्र को लेकर कुछ प्रस्ताव भी इस बैठक में पास किए जा सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...रायपुर में यूपी-झारखंड-बिहार के मजदूरों को बंधक बनाया... 97 लोगों का रेस्क्यू

30 जून को हुई थी साय कैबिनेट की बैठक

इससे पहले 30 जून को साय कैबिनेट की बैठक की गई थी। बैठक में कृषक उन्नति योजना, पेंशन भुगतान और पेंशन फंड समेत कई अहम फैसले लिए गए। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ को लॉजिस्टिक हब बनाने, भंडारण क्षमता बढ़ाने और निर्यात को बढ़ावा देने की योजना को मंजूरी मिली है।

ये खबर भी पढ़िए...22 ठिकानों पर GST अफसरों की रेड... कारोबारियों पर लगेगा करोड़ों का जुर्माना

पिछली बैठक में सरकार ने लिए ये बड़े फैसले

- कृषक उन्नति योजना का दायरा बढ़ा। 
- अब धान की बजाय दलहन, तिलहन, मक्का की फसल लगाने वाले किसानों को भी आदान सहायता राशि मिलेगी।
- छत्तीसगढ़ पेंशन फंड का गठन।
- सेवानिवृत्ति के समय पेंशन भुगतान के बेहतर प्रबंधन के लिए पेंशन फंड बनाने का फैसला।
- छत्तीसगढ़ ग्रोथ एंड स्टेबिलिटी फंड।
- राज्य की अर्थव्यवस्था को स्थिर और मजबूत रखने के लिए यह फंड बनेगा।
- लॉजिस्टिक पॉलिसी-2025 का अनुमोदन।
- छत्तीसगढ़ को लॉजिस्टिक हब बनाने, भंडारण क्षमता बढ़ाने और निर्यात को बढ़ावा देने की योजना। ड्राई पोर्ट और कंटेनर डिपो बनाने को प्रोत्साहन मिलेगा। 

ये खबर भी पढ़िए...अब घोटालों की खुद मॉनिटरिंग करेंगे नड्डा... शिविर में नेताओं को खास नसीहत


- युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
- जन विश्वास विधेयक-2025।
- कुछ कानूनों को गैर-अपराध की श्रेणी में लाने का फैसला।
- अनावश्यक केस कम होंगे और कारोबार करना आसान होगा।
- रि-डेवलपमेंट योजना।
- पुराने और जर्जर सरकारी भवनों और अनुपयोगी जमीन के विकास की 7 योजनाएं मंजूर।
- शांति नगर रायपुर, बीटीआई शंकर नगर रायपुर, कैलाश नगर राजनांदगांव, चांदनी चौक फेस-2 जगदलपुर, सिविल लाइन कांकेर, क्लब पारा महासमुंद, कटघोरा कोरबा।
- पदोन्नति की न्यूनतम सेवा में छूट।
- उच्च श्रेणी पंजीयन लिपिक से उप पंजीयक पद पर प्रमोशन के लिए 5 साल की जगह 2 साल की न्यूनतम सेवा तय (केवल एक बार के लिए)।

ये खबर भी पढ़िए...IIM में शुरू होने जा रहा AI से जुड़े दो स्पेशल प्रोग्राम, करियर के लिए फायदेमंद

CM Sai Cabinet Meeting | cm sai cabinet meeting decisions | छत्तीसगढ़ सरकार के अहम फैसले

 

 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

छत्तीसगढ़ सरकार छत्तीसगढ़ सरकार के अहम फैसले CM Sai Cabinet Meeting cm sai cabinet meeting decisions साय कैबिनेट की बैठक