CG BREAKING : छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती में ST को फिजिकल में मिलेगी छूट

CM Vishnudev Sai Cabinet Meeting : ST वर्ग के युवाओं को छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती में ऊंचाई और सीना के मापदण्ड में एक बार मिलेगी छूट। ऑटो एक्सपो में वाहन खरीदने पर 50% लाइफ टाइम रोड टैक्स माफ होगा।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
CM Vishnudev Sai Cabinet Meeting Live Updates the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

CM Vishnudev Sai Cabinet Meeting : छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय की कैबिनेट की मीटिंग आज यानी 11 दिसबंर 2024 को नवा रायपुर में आयोजित की गई। इसमें प्रदेश के अनुसूचित जनजाति वर्ग ( ST ) के युवाओं के संबंध में भी निर्णय लिया गया। इसमें तय किया गया कि छत्तीसगढ़ पुलिस में भर्ती में ST उम्मीदवारों को ऊंचाई और सीना के निर्धारित मापदण्ड में एक बार के लिए छूट दी जाएगाी।

रिलायंस स्मार्ट बाजार पर जुर्माना , खरीदारी करते समय आप भी इसे देखें

पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी

एसटी वर्ग के लिए ये रहेंगे शारीरिक मापदंड

इसके तहत छत्तीसगढ़ पुलिस में सूबेदार, उपनिरीक्षक संवर्ग, प्लाटून कमाण्डर की सीधी भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2024 में निर्धारित न्यूनतम ऊंचाई 163 सेंटीमीटर तथा सीना बिना फुलाए  78 सेमी एवं फुलाने पर 83 सेमी केवल अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए मान्य होगा। यह छूट केवल एक बार के लिए देने का निर्णय लिया गया है।  

रोड टैक्स में एकमुश्त 50 फीसदी की छूट

राजधानी रायपुर में 15 जनवरी से 15 फरवरी 2025 तक आयोजित ऑटो एक्सपो के दौरान वाहनों के लाइफ टाइम रोड टैक्स पर एकमुश्त 50 प्रतिशत की छूट दिए जाने का निर्णय भी मीटिंग में लिया गया। 

खेल समितियों को दिया जाएगा अनुदान

छत्तीसगढ़ में खेल क्लब को बढ़ावा देने, खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए संबंधित पंजीकृत समितियों को खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने पर आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा। छत्तीसगढ़ पारंपरिक खेलोें को पुनर्जीवित किया जाएगा।

ओलम्पिक खेलों को ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में बढ़ावा देने के साथ ही राज्य के खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने पर उनको शत-प्रतिशत यात्रा व्यय  तथा खेल उपकरण की सुविधा देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। 

न्यायधानी में बीच शहर मीना बाजार , हाई प्रोफाइल महिलाएं देख उड़े होश

चायनीज मांझे से बाइक सवार 19 साल के NIT इंजीनियरिंग छात्र का गला कटा

खबर अपडेट हो रही है....

cg news hindi CG BREAKING cg news update Raipur News Cabinet meeting of CM Vishnudev Sai सीएम विष्णुदेव साय कैबिनेट CG News छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today cg news in hindi Chhattisgarh CM Vishnudev Sai