छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के पहले दिन का बहिष्कार करेगी कांग्रेस, विजन 2047 को बताया मुंगेरी लाल का सपना

छत्तीसगढ़ विधानसभा के आगामी सत्र के पहले दिन कांग्रेस ने बहिष्कार का फैसला लिया है। कांग्रेस का कहना है कि सरकार का विजन 2047 केवल एक काल्पनिक सपना है।

author-image
VINAY VERMA
New Update
congress-boycotts-assembly-session-vs-vision-2047-chhattisgarh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

CG News: छत्तीसगढ़ विधानसभा के आठवें सत्र के पहले दिन का कांग्रेस ने बहिष्कार किया है। सत्र (छत्तीसगढ़ विधानसभा 2025) से पहले विधायक दल की बैठक में कांग्रेस विधायकों ने इसका निर्णय लिया है।

नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने बताया कि 14 दिसंबर से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है, जिसके पहले दिन सवाल-जवाब नहीं होगा। केवल सरकार के विजन 2047 की बात होगी।

महंत का कहना है कि सरकार का विजन 2047 मुंगेरी लाल का हसीन सपना और वह झूठ का पुलिंदा है। इसलिए हमने बहिष्कार का निर्णय लिया है। उस दिन कांग्रेस का एक भी विधायक सदन नहीं जाएगा।

ठेकेदारों ने बनाया विजन 2047

नेता प्रतिपक्ष के अनुसार, सरकार का विजन 2047 बनाने में न तो राज्य के किसी व्यक्ति का योगदान है और न ही किसी की राय ली गई है। यह केवल केंद्र के द्वारा ठेकेदारों के द्वारा तैयार किया गया है, जिसमें न तो नौजवानों की बात है, न किसान, न स्वास्थ्य, न शिक्षा, न महिलाओं की बात की गई है। सारा कुछ उद्योगपतियों के लिए तैयार किया गया है।

खबरें ये भी...

छत्तीसगढ़ विधानसभा के फिसड्डी विधायक, रेणुका सिंह और अमर अग्रवाल ने नहीं पूछा एक भी सवाल, भूपेश बघेल के पास 41 प्रश्न

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बदलेगा इतिहास, 25 साल में पहली बार रविवार से सत्र की शुरुआत

4.36 रुपए में दिनभर का खाना खा रहे छत्तीसगढ़ के 33 लाख बच्चे और माताएं

कुत्तों के बाद अब सांप-बिच्छू भी भगाएंगे छत्तीसगढ़ के टीचर्स, DPI के नए आदेश से शिक्षकों में भारी नाराजगी

पर्यावरण पर बात लेकिन

महंत के अनुसार, उन्होंने सरकार के विजन 2047 को पढ़ा है, जिसमें ग्रीन छग की बात की गई है। महंत ने सरकार से सवाल पूछा है कि आखिर हसदेव का जंगल समाप्त होने के बाद छग कैसे ग्रीन छग बन सकता है।

उन्होंने कहा कि इस तरह से पेड़ की कटाई से हमें 2047 तक सांस लेने के लिए ऑक्सीजन तक नहीं बचेगी, ऐसे में विजन 2047 किस काम का।

दूरबीन नहीं, वर्तमान चाहिए

नेता प्रतिपक्ष ने स्पष्ट किया कि विजन 2047 को सरकार जिस तरह से दूरबीन के जरिए दिखाने की कोशिश कर रही है, वे ऐसा नहीं होने देंगे। सरकार को पहले प्रदेश की वर्तमान समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करवाना प्रमुख उद्देश्य है।

CG News छत्तीसगढ़ विधानसभा छत्तीसगढ़ विधानसभा 2025 नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत
Advertisment