सड‍़क पर उतरा कांग्रेस का कलेश, नेताओं ने जलाया MLA का पुतला

बिलासपुर में कांग्रेस नेताओं के बीच आपसी मतभेद अब खुलकर सामने आ गए हैं। पार्टी के अंदर चल रहे विवादों की जांच के लिए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी सोमवार को शहर पहुंची।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Congress conflict came out on streets leaders burnt effigy of MLA
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बिलासपुर में कांग्रेस नेताओं के बीच आपसी मतभेद अब खुलकर सामने आ गए हैं। पार्टी के अंदर चल रहे विवादों की जांच के लिए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी सोमवार को शहर पहुंची। इस दौरान कांग्रेस भवन में बंद कमरे में तीन घंटे तक दोनों पक्षों के 30 नेताओं और कार्यकर्ताओं के बयान दर्ज किए गए। उधर, रतनपुर में नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों में कांग्रेस की हार से नाराज कार्यकर्ताओं ने विधायक अटल श्रीवास्तव के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनका पुतला दहन किया।

ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव... गरज-चमक के साथ कराएगा बारिश

फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने दोनों पक्षों से लिए बयान

जांच के लिए पहुंची फैक्ट फाइंडिंग कमेटी में संयोजक धनेंद्र साहू, सदस्य अरुण वोरा और महेंद्र छाबड़ा शामिल थे। उन्होंने कांग्रेस भवन में दोपहर से शाम तक पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और निष्कासित कांग्रेस नेताओं से बातचीत कर उनके बयान दर्ज किए। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष विनोद साहू, त्रिलोक श्रीवास, झगरराम सूर्यवंशी, पूर्व प्रत्याशी भुवनेश्वर यादव और राजेंद्र साहू ने अपना पक्ष रखा। इसके अलावा पूर्व शहर अध्यक्ष सीमा पांडेय, वार्ड 35 के पार्षद प्रत्याशी आदेश पांडेय और वार्ड 42 के प्रत्याशी ब्रह्मदेव सिंह ने भी अपनी शिकायतें दर्ज कराईं।

ये खबर भी पढ़िए...जिस केमिकल से स्कूल में बच्चों ने ब्लास्ट किया,आसानी से मिल रहा ऑनलाइन


विधायक अटल श्रीवास्तव विधानसभा सत्र में व्यस्त

जांच के दौरान कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव विधानसभा सत्र में मौजूद थे, जिससे वह अपने बयान दर्ज नहीं करा सके। कमेटी के सदस्यों ने कहा कि उनका बयान रायपुर में दर्ज किया जाएगा। कमेटी के संयोजक धनेंद्र साहू ने कहा कि कांग्रेस में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ये खबर भी पढ़िए...किसानों को फ्री में बिजली देगी साय सरकार... 19762 करोड़ का बजट पेश

 

अटल श्रीवास्तव के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूटा

पार्टी में जारी विवाद सड़कों तक पहुंच गया जब रतनपुर के महामाया चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक अटल श्रीवास्तव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और उनका पुतला जलाया। पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि विधायक ने निष्ठावान कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर अयोग्य प्रत्याशियों को टिकट दिया, जिससे कांग्रेस चुनाव हार गई।  कार्यकर्ताओं का यह भी कहना था कि विधायक अटल श्रीवास्तव ने कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने की साजिश रची और लोकसभा चुनाव में देवेंद्र यादव के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी सुदीप श्रीवास्तव को समर्थन देकर पार्टी की हार तय कर दी।

ये खबर भी पढ़िए...CG Board Exam 2025 : 10वीं-12वीं बोर्ड के इन स्टूडेंट्स को मिलेंगे बोनस अंक

CONGRESS कांग्रेस Chhattisgarh Congress CG News Chhattisgarh Congress Committee CG Congress cg news update cg news today