/sootr/media/media_files/2025/08/20/congress-congratulates-bjp-ministers-on-their-swearing-the-sootr-2025-08-20-15-03-25.jpg)
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार के मंत्रिमंडल का पहला विस्तार बुधवार, 20 अगस्त 2025 को संपन्न हुआ। राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित गरिमामय समारोह में तीन नए मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की, जिसके साथ ही मंत्रिपरिषद पूर्ण हो गया। इस समारोह में राज्यपाल रामेन डेका ने मंत्रियों को ईश्वर के नाम पर शपथ दिलाई। समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उनके मंत्रिमंडल के सभी सदस्य, विधायक, सांसद और कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
ये खबर भी पढ़ें... विष्णु के कैबिनेट विस्तार में जाति साधी लेकिन क्षेत्रीय संतुलन गड़बड़ाया, लोकल रायपुर जीरो बस्तर बस एक,महिला प्रतिनिधित्व 7 फीसदी
सोशल मीडिया पर बधाइयों और मिम्स की बाढ़
शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद छत्तीसगढ़ की सियासत में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। कांग्रेस नेताओं के व्हाट्सएप ग्रुपों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बधाइयों का दौर शुरू हो गया। खास बात यह रही कि ये बधाइयां बीजेपी के नए मंत्रियों के लिए थीं, जिनमें से कुछ पूर्व में कांग्रेस से जुड़े रहे हैं।
कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया पर मिम्स और पोस्ट के जरिए तंज कसते हुए लिखा, "दो पूर्व कांग्रेसी नेताओं को बीजेपी मंत्रिमंडल में जगह मिलने की बधाई।" कुछ पोस्ट में ऐसी टिप्पणियां भी की गईं, जो व्यंग्यात्मक और तीखी थीं, जिन्हें सार्वजनिक मंचों पर दोहराना उचित नहीं माना जा रहा।
ये खबर भी पढ़ें... 21 अगस्त से पहले होगा साय मंत्रिमंडल का विस्तार, तीन नए मंत्री लेंगे शपथ
सुशांत शुक्ला का कांग्रेस पर तीखा प्रहार
इस सियासी ड्रामे पर बीजेपी विधायक दल के सचेतक सुशांत शुक्ला ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, "कांग्रेस मानसिक दिवालियापन का शिकार हो चुकी है। विष्णुदेव साय सरकार के सुशासन और विकास कार्यों से कांग्रेस इतनी बौखला गई है कि उसकी स्थिति 'खिसियानी बिल्ली, खंभा नोचे' जैसी हो गई है।"
शुक्ला ने आगे कहा कि सभी नए मंत्री बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े और जनता ने उन्हें भारी समर्थन देकर विधायक बनाया। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, "कांग्रेस अब नेताविहीन हो चुकी है और बीजेपी में अपने लिए नेता तलाश रही है।"
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में BJP सांसद और विधायकों की लगेगी क्लास, प्रशिक्षण बैठक में बन जाएगा मंत्रिमंडल का खाका
मंत्रिमंडल विस्तार का सियासी मायने
विष्णुदेव साय सरकार का यह पहला मंत्रिमंडल विस्तार कई मायनों में अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि इस विस्तार के जरिए बीजेपी ने क्षेत्रीय और सामाजिक समीकरणों को साधने की कोशिश की है। नए मंत्रियों के शामिल होने से सरकार को और मजबूती मिलने की उम्मीद है। हालांकि, कांग्रेस की ओर से लगातार किए जा रहे तंज और सोशल मीडिया पर चल रही बधाइयों ने इस विस्तार को सियासी रंग दे दिया है।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की सरगर्मी तेज, गजेंद्र यादव, गुरु खुशवंत और राजेश अग्रवाल के नाम सबसे आगे
कांग्रेस की रणनीति, तंज या हताशा?
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कांग्रेस की यह प्रतिक्रिया सियासी रणनीति का हिस्सा हो सकती है। बीजेपी के मंत्रिमंडल में पूर्व कांग्रेसी नेताओं को शामिल करने को लेकर कांग्रेस अपनी हार को छिपाने के लिए व्यंग्य का सहारा ले रही है।
यह भी माना जा रहा है कि कांग्रेस इस मुद्दे को भुनाकर बीजेपी पर "नेताओं की खरीद-फरोख्त" का आरोप लगाने की कोशिश कर सकती है। हालांकि, बीजेपी के सुशांत शुक्ला जैसे नेताओं के तीखे जवाबों ने इस सियासी जंग को और रोचक बना दिया है।
सियासी तंज का खेल चर्चा का केंद्र
मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब सबकी नजर इस बात पर है कि नए मंत्री अपनी जिम्मेदारियों को कैसे निभाते हैं और बीजेपी सरकार अपने सुशासन के दावों को कितना साकार कर पाती है। दूसरी ओर, कांग्रेस की यह सोशल मीडिया रणनीति क्या रंग लाएगी या यह सिर्फ हताशा का प्रतीक बनकर रह जाएगी, यह भी देखना दिलचस्प होगा। फिलहाल, छत्तीसगढ़ की सियासत में यह मंत्रिमंडल विस्तार और उस पर शुरू हुआ सियासी तंज का खेल चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
द सूत्र कीt खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल विस्तार | सीएम विष्णुदेव साय कैबिनेट | छत्तीसगढ़ नए मंत्री | मंत्रिमंडल विस्तार 2025 | नए मंत्रियों की शपथ छत्तीसगढ़