दोस्त का कत्ल कर थाने पहुंचा कांग्रेस पार्षद, कहा- मैंने मर्डर किया...

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र में कांग्रेस पार्षद आनंद कश्यप ने अपने दोस्त मोहनीश केशरवानी की लोहे की रॉड से सिर पर वार कर हत्या कर दी।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Congress councilor reached police station after killing friend janjgir champa
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र में कांग्रेस पार्षद आनंद कश्यप ने अपने दोस्त मोहनीश केशरवानी की लोहे की रॉड से सिर पर वार कर हत्या कर दी। यह घटना तब हुई जब दोनों ने साथ बैठकर शराब पी। नशे की हालत में दोनों के बीच विवाद हुआ, जो धीरे-धीरे हिंसक हो गया। पार्षद आनंद ने गुस्से में आकर कहीं से लोहे की रॉड उठाई और मोहनीश के सिर पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Digital Arrest Alert | CG में महिलाएं - बुजुर्ग Cyber Criminals के सॉफ्ट टारगेट

90 रुपए के नमक से बन रही 1300 की खाद, धान के कटोरे में नई आफत

रॉड लेकर खुद थाने पहुंचा कातिल नेता

हत्या के तुरंत बाद आनंद कश्यप खुद थाने में रॉड लेकर पहुंचा और पुलिस के सामने अपना अपराध कबूल कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए और आनंद को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया।


दोनों दोस्तों में अक्सर होती थी लड़ाई

पुलिस के मुताबिक, पार्षद और मोहनीश के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे। मंगलवार को भी दोनों में बहस हुई थी, जिस पर मोहनीश FIR दर्ज कराने थाने गया था। इसके बाद दोनों की सुलह पुलिस द्वारा कराई गई, लेकिन पार्षद ने नाराजगी में आकर बाद में यह हमला कर दिया।

रायपुर की 3 बड़ी दुकानों में लगी भीषण आग, ज्वेलरी शॉप जलकर खाक

दिवाली में हुआ बड़ा धमाका, पटाखे से 10 सिलेंडर हुए ब्लास्ट... मचा हड़कंप

Chhattisgarh  Murder जांजगीर-चांपा न्यूज Murder Case chhattisgarh murder case छत्तीसगढ़ janjgir champa news in hindi Chhattisgarh Congress cg murder case murder Janjgir Champa CG Congress Janjgir Champa Police action