निगम में गंगाजल छिड़कने पर कांग्रेस ने मचाया बवाल, महाकुंभ का था जल

छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगम में से 10 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। आज शपथ ग्रहण से पहले रायपुर मेयर ने निगम कार्यालय में गंगाजल छिड़काव की बात कही है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Congress created ruckus over sprinkling of Gangajal in corporation
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगम में से 10 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। आज शपथ ग्रहण से पहले रायपुर मेयर ने निगम कार्यालय में गंगाजल छिड़काव की बात कही है। इस पर कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी नेताओं को अपना मानसिक शुद्धिकरण करना चाहिए।

ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव... गरज-चमक के साथ कराएगा बारिश

महाकुंभ से मंगवाया था जल

रायपुर मेयर मीनल चौबे ने कहा कि मेयर और बीजेपी पार्षद चुनाव जीतने के बाद 18 फरवरी को महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। वहां स्नान कर गंगा जल लेकर आए हैं। ये हमारी आस्था है। नए काम की शुरुआत शुद्धीकरण से करते हैं। हम घर में गंगा जल छिड़कते हैं। इसलिए हमारे कर्मक्षेत्र में भी गंगाजल का छिड़काव करने के बाद काम की शुरुआत करेंगे। इसके अलावा रायपुर मेयर मीनल चौबे की कुर्सी की दिशा भी बदली गई है।

ये खबर भी पढ़िए...जिस केमिकल से स्कूल में बच्चों ने ब्लास्ट किया,आसानी से मिल रहा ऑनलाइन

बीजेपी नेताओं की मानिसक शुद्धिकरण की जरूरत- कांग्रेस

छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि, बीजेपी के नेताओं को मानसिक शुद्धिकरण करना चाहिए। मुझे ऐसा लगता है कि गंगा स्नान करने के बाद भी बीजेपी का अंतःकरण शुद्ध नहीं हुआ है। कहीं पर भ्रष्टाचार हुआ है, तो सरकार आपकी है, कार्रवाई क्यों नहीं करते।

ये खबर भी पढ़िए...किसानों को फ्री में बिजली देगी साय सरकार... 19762 करोड़ का बजट पेश

यह राजनीतिक प्रोपगेंडा है कि पहले निकाय का गंगाजल से शुद्धिकरण करेंगे, फिर पदभार ग्रहण करेंगे। यह बीजेपी नेताओं का मानसिक दिवालियापन है। जरूरत निकायों की शुद्धिकरण का नहीं है, बल्कि बीजेपी नेताओं की मानसिक शुद्धिकरण की है।

ये खबर भी पढ़िए...CG Board Exam 2025 : 10वीं-12वीं बोर्ड के इन स्टूडेंट्स को मिलेंगे बोनस अंक

कांग्रेस Chhattisgarh News रायपुर नगर निगम Raipur Nagar Nigam News रायपुर नगर निगम न्यूज raipur nagar nigam chhattisgarh news update निगम Chhattisgarh news today