ED के समन का आज जवाब देगी कांग्रेस.... किए थे 4 सवाल

ED summons to Congress : रायपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के बाद प्रदेश कांग्रेस महामंत्री मलकीत सिंह गैदू आज गुरुवार सुबह ED दफ्तर पहुंचेंगे।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Congress will answer EDs summons today 4 questions were asked
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ED summons to Congress : रायपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के बाद प्रदेश कांग्रेस महामंत्री मलकीत सिंह गैदू आज गुरुवार सुबह ED दफ्तर पहुंचेंगे। वे वहां सुकमा और कोंटा में बने कांग्रेस कार्यालय (राजीव भवन) के निर्माण से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं। ED ने इस मामले में चार बिंदुओं पर जवाब मांगा था, जिनमें मुख्य रूप से फंडिंग, ठेकेदार और निर्माण कार्य की शुरुआत से जुड़े सवाल शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़िए...महाशिवरात्रि पर शिव-मंदिर से लौट रहे 4 लोगों की मौत...7 की हालत गंंभीर

रायपुर के राजीव भवन पहुंची थी ED

मंगलवार को चार सदस्यीय ED टीम सुरक्षा बलों के साथ रायपुर स्थित कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंची थी और वहां मलकीत सिंह गैदू को समन सौंपा गया था।

जांच एजेंसी ने कांग्रेस से यह स्पष्ट करने को कहा है कि सुकमा और कोंटा में बने राजीव भवन का निर्माण किस स्रोत से हुआ, इसमें किसने पैसा दिया और निर्माण कार्य की पूरी प्रक्रिया क्या रही।

ये खबर भी पढ़िए....रायपुर में बनेगा एक और मल्टी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स,15 कराेड़ होंगे खर्च

कांग्रेस नेताओं ने की थी सीक्रेट मीटिंग

इससे पहले कांग्रेस नेताओं ने इस कार्रवाई को लेकर एक सीक्रेट मीटिंग भी की थी, जिसमें कानूनी विशेषज्ञ और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे। बैठक में यह तय किया गया कि जांच एजेंसी को सभी जरूरी दस्तावेज सौंपे जाएंगे और पूरे मामले में सहयोग किया जाएगा।

मलकीत सिंह गैदू ने कहा कि हमारे पास हर सवाल का जवाब है और हम जांच एजेंसी का पूरा सहयोग करेंगे। हमने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि जो भी जानकारी मांगी गई है, वह देने के लिए तैयार हैं।

ये खबर भी पढ़िए....

धर्म परिवर्तन नहीं करने पर बेल्ट से पीटा, घर से भगवान की मूर्ती फेंकी

5 साल की बच्ची से रेप फिर मर्डर... PORN VIDEO दिखाकर किया दुष्कर्म

Chhattisgarh News Chhattisgarh Congress CG News CG Congress chhattisgarh news update Chhattisgarh news today cg news in hindi cg news today