चैतन्य की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदेश में चक्काजाम करेगी कांग्रेस,भूपेश बोले हमको टारगेट किया जा रहा

रायपुर : प्रदेश कांग्रेस अब ईडी के खिलाफ सड़क पर उतरने वाली है। चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस पूरे प्रदेश में 22 जुलाई को चक्काजाम करने जा रही है।

author-image
Arun Tiwari
New Update
Congress will block the roads in the state against Chaitanya's arrest the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर : प्रदेश कांग्रेस अब ईडी के खिलाफ सड़क पर उतरने वाली है। चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस पूरे प्रदेश में 22 जुलाई को चक्काजाम करने जा रही है। भूपेश बघेल ने कहा कि हमको टारगेट किया जा रहा है। भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे नेताओं को जबरन फंसाया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें... भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को सिंडेकेट से मिले 1 हजार करोड़, ईडी की रिपोर्ट में किया गया दावा

पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, विधायक देवेंद्र यादव को फंसाया गया। अब मेरे बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया गया है, जो राजनीति में भी नहीं है। एक तरफ जंगल काटे जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ आवाज उठाने वालों पर कार्रवाई हो रही है। बघेल ने कहा कि बीजेपी एक पेड़ मां के नाम और सारा जंगल बाप के नाम करने का काम कर रही है। ये नारा विधानसभा में लगा है। 

ये खबर भी पढ़ें... चैतन्य की गिरफ्तारी पर प्रियंका का तीखा वार, बोली - अडानी जी को जंगल समर्पित


प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर : 

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार बनने के बाद कांग्रेस के नेताओं को डराना आम बात हो गई है। सरकार फेल हो गई। कोरबा में डिप्टी सीएम का काफिला रोक दे रहे हैं। नेताओं को कलेक्टर ऑफिस के पीछे से भागना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि झूठे वादे कर सत्ता में आई बीजेपी को जनता ने बेदखल कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें... जांच के बाद 4 महीने चैतन्य बघेल गिरफ्तार... अरेस्ट के बाद कांग्रेस करेगी अहम बैठक

भले ही बीजेपी की सरकार हो, लेकिन कांग्रेस के कामों को आज भी जनता याद कर रही है। भ्रष्टाचार की बात करें तो जग, चप्पल और टीवी की कीमत जनता ने देखी है। कांग्रेस को बदनाम कर सत्ता हासिल कर लो। चुनाव के समय पूर्व सीएम भूपेश बघेल को बदनाम किया गया। प्रदेश भर में जुआ सट्टा चल रहा है। 

ये खबर भी पढ़ें... चैतन्य बघेल से 5 दिन तक पूछताछ करेगी ईडी, कोर्ट से मिली रिमांड


11 करोड़ का योग कर रही बीजेपी : 

नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि कांग्रेस सरकार में 5 साल में योग दिवस के कार्यक्रम में 4 करोड़ खर्च हुए थे और बीजेपी सरकार ने एक साल में ही 1 आयोजन में 11 करोड़ रुपए खर्च कर दिए गए। महंत ने कहा कि यह भ्रष्टाचार नहीं तो और क्या है। महंत ने कहा कि इस बैठक में फैसला किया गया है कि पूरे प्रदेश में अब ईडी के खिलाफ लगातार प्रदर्शन होंगे। महंत ने कहा कि पूरी कांग्रेस एक है और भूपेश बघेल के साथ है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

चैतन्य बघेल गिरफ्तार | छत्तीसगढ़ में चक्काजाम करेगी कांग्रेस | Chaitanya Baghel arrested | Chaitanya Baghel ED remand | Congress protest in Chhattisgarh

भूपेश बघेल Congress protest in Chhattisgarh चैतन्य बघेल गिरफ्तार Chaitanya Baghel arrested Chaitanya Baghel ED remand छत्तीसगढ़ में चक्काजाम करेगी कांग्रेस