/sootr/media/media_files/2025/07/19/bhupesh-baghel-son-chaitanya-got-1-thousand-crores-ed-report-claims-2025-07-19-16-08-50.jpg)
रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी ने गिरफ्तार कर 5 दिनों की रिमांड में लिया है। इस दौरान ईडी चैतन्य से छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले के मामले में पूछताछ करेगी। सूत्रों के मुताबिक ईडी की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चैतन्य बघेल को सिंडिकेट के माध्यम से करीब 1 हजार करोड़ रुपए मिले।
रिपोर्ट में यह भी दावा है कि शराब घोटाले में ईडी ने भूपेश बघेल के करीबियों से मिले सबूत के आधार पर उनके इकलौते बेटे चैतन्य को गिरफ्तार किया है। पांच साल तक उनके करीबी रहे कारोबारी और नेता एजेंसी के सामने टूट गए। उन्होंने उनके खिलाफ बयान दिया है।
ये खबर भी पढ़ें... चैतन्य की गिरफ्तारी पर प्रियंका का तीखा वार, बोली - अडानी जी को जंगल समर्पित
ईडी का दावा है कि दुर्ग के कारोबारी और भूपेश बघेल के करीबी लक्ष्मीनारायण उर्फ पप्पू बंसल ने कबूल किया है कि शराब घोटाले में उन्हें तीन माह के भीतर 136 करोड़ मिले। पैसा कारोबारी अनवर ढेबर और नीतेश पुरोहित ने भिजवाया था। उन्होंने चौंकाने वाला बयान दिया है कि सिंडीकेट से चैतन्य को 1000 करोड़ रुपए मिले हैं। इस पैसे को दोनों ने मिलकर इधर-उधर किया है।
चैतन्य ने केके को दिलवाए 100 करोड़ :
इसी तरह भूपेश के करीबी और कथित तांत्रिक केके श्रीवास्तव ने चैतन्य के माध्यम से 100 करोड़ मिलने की बात एजेंसी को बताई है। इन पैसों को उसने कई प्रोजेक्ट में निवेश किया है। इसके सबूत भी दिए हैं। इन्हीं बिंदुओं के आधार पर कार्रवाई की गई है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आगे कुछ और गिरफ्तारी होनी हैं। पूछताछ में दुर्ग के बड़े सराफा कारोबारी ने कबूल किया है कि चैतन्य को उन्होंने 5 करोड़ रुपए बिना किसी ब्याज के कर्ज दिया है।
इस पैसे को आज तक वापस नहीं किया गया है। चैतन्य कुम्हारी में 1300 करोड़ का विठ्ठल ग्रीन सिटी बना रहा है। यह प्रोजेक्ट चैतन्य की कंपनी बघेल बिल्डकॉन की है। चैतन्य ने कुछ और कंपनियों में पैसा लगाया है। ईडी को 16.7 करोड़ के लेनदेन के चैतन्य के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं। इसी पैसे को गिरफ्तारी का मुख्य आधार बनाया गया है।
ये खबर भी पढ़ें... चैतन्य बघेल से 5 दिन तक पूछताछ करेगी ईडी, कोर्ट से मिली रिमांड
चैतन्य को मिले शराब घोटाले के अवैध रुपए :
रिपोर्ट में ईडी के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. सौरभ पांडेय के हवाले से बताया गया है कि चैतन्य बघेल को शराब घोटाले से 16.7 करोड़ रुपए अवैध प्राप्त हुए हैं। यह अपराध से अर्जित की गई इनकम है। जिसका हिसाब वे नहीं दे पाए हैं। इसी आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार ईडी पूर्व सीएम बघेल के करीबी पप्पू बंसल से पिछले तीन दिनों से पूछताछ कर रही है।
ये खबर भी पढ़ें... चैतन्य बघेल हिरासत में... कांग्रेस विधायकों ने सदन में मचाया हंगामा
पप्पू के बयान के बाद ही ईडी को लेन-देन के पुख्ता प्रमाण मिले। उसने बयान दिया है कि शराब घोटाले का पैसा कारोबारी अनवर ढेबर के माध्यम से दुर्ग आता था। अनवर पैसा अपने होटल मैनेजर दीपेंद्र चावड़ा को देता था। दीपेंद्र से पैसा कारोबारी केके श्रीवास्तव और कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के पास आता था। फिर दोनों से पैसा चैतन्य के पास आता। चैतन्य और वे खुद (पप्पू) पैसों को अलग-अलग जगह निवेश करते थे। हर माह 10-10 करोड़ 2 बार आते थे, उसे बताई जगह पर छोड़ा जाता था।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
चैतन्य बघेल गिरफ्तार | चैतन्य बघेल ईडी रिमांड पर | Chaitanya baghel | Chaitanya Baghel ED remand | Bhupesh Baghel | CG News