/sootr/media/media_files/2025/07/18/chaitanya-baghel-arrested-5-days-ed-remand-the-sootr-2025-07-18-15-29-08.jpg)
ED arrested Chaitanya Baghel: छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर बड़ा मोड़ आया है। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने शुक्रवार सुबह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद चैतन्य को रायपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया है।
ये खबर भी पढ़ें... भूपेश बघेल के घर ED की छापेमारी, भूपेश के बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में लिया
सुबह-सुबह भिलाई में छापा
ईडी की टीम ने शुक्रवार तड़के सुबह 6:20 बजे भिलाई स्थित भूपेश बघेल के निवास पर छापा मारा। इस दौरान ईडी अधिकारियों ने शराब घोटाले से जुड़े मामले में चैतन्य बघेल से पूछताछ की और फिर उन्हें हिरासत में लेकर रायपुर ले जाया गया। गिरफ्तारी के वक्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारी विरोध प्रदर्शन किया और ईडी की गाड़ियों को घेरने की कोशिश की।
रायपुर कोर्ट में पेशी, रिमांड पर भेजे गए चैतन्य
रायपुर पहुंचने के बाद ईडी ने चैतन्य को कोर्ट में पेश किया और पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए 5 दिन की ईडी हिरासत मंजूर की। इसके बाद ईडी की टीम चैतन्य को लेकर रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित ईडी कार्यालय पहुंची।
ये खबर भी पढ़ें... चैतन्य बघेल हिरासत में... कांग्रेस विधायकों ने सदन में मचाया हंगामा
राजनीतिक हलचल तेज,कांग्रेस ने जताया विरोध
चैतन्य की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस पार्टी में जबरदस्त नाराजगी देखी गई। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, और अन्य कांग्रेसी विधायक रायपुर कोर्ट पहुंचे। इसके बाद सभी नेता ईडी कार्यालय पहुंचे जहां पहले से ही कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ मौजूद थी। कई कांग्रेस नेताओं ने कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध बताया और जमकर नारेबाजी की।
विधानसभा में कांग्रेस का वॉकआउट
ईडी की कार्रवाई का असर विधानसभा सत्र पर भी पड़ा। चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया और भाजपा सरकार पर एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। भूपेश बघेल ने इस कार्रवाई पर कहा कि वो न तो झुकेंगे न टूटेंगे।
ये खबर भी पढ़ें... चैतन्य बघेल के ठिकानों से ED को पता चला किन बड़े नामों तक पहुंचा पैसा
|
ये खबर भी पढ़ें... पूर्व CM भूपेश बघेल के घर ED रेड... पंजाब तक सियासी हलचल तेज
ईडी की जांच में नया मोड़
शराब घोटाले से जुड़ी इस कार्रवाई को ईडी की बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, चैतन्य बघेल से पूछताछ के जरिए ईडी इस घोटाले की आर्थिक लेन-देन और नेटवर्क की कड़ियाँ खंगालने की तैयारी में है।
यह गिरफ्तारी छत्तीसगढ़ की राजनीति और सत्ता के गलियारों में नई हलचल का संकेत देती है। अब देखने वाली बात यह होगी कि आने वाले दिनों में ईडी की कार्रवाई और कौन-कौन से नामों को घेरे में लेती है, और कांग्रेस इसका किस तरह से मुकाबला करती है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
भूपेश के घर ईडी की रेडचैतन्य बघेल गिरफ्तार | चैतन्य बघेल ईडी रिमांड पर | भूपेश के घर ईडी की रेड | Chaitanya Baghel arrested | Chaitanya Baghel ED remand | ED raid Bhupesh baghel house | ED Arrested Chaitanya Baghel भूपेश के घर ईडी की रेड former CM Bhupesh Baghel