पूर्व CM भूपेश बघेल के घर ED रेड... पंजाब तक सियासी हलचल तेज

अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि ईडी को बघेल साहब के खिलाफ की गई छापों की गिनती भूल गई होगी। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि इसे कुछ भी नहीं मिला है और इसे कुछ भी नहीं मिलेगा, क्योंकि कुछ भी नहीं हुआ।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
ED raid former CM Bhupesh Baghels house Political stir intensifies till Punjab
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब कांग्रेस के प्रभारी भूपेश बघेल के घर पर ईडी की रेड हुई है। इसका असर अब पंजाब तक भी दिख रहा है। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग और दूसरे नेताओं ने इसका विरोध किया है।

उनका कहना है कि सरकार विपक्षी नेताओं को तंग करने की सारी हदें पार कर रही है। वहीं, भूपेश बघेल ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा है कि ये जो तोहफे उन्होंने दिए हैं, उन्हें जिंदगी भर याद रखेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...भूपेश बघेल के भिलाई आवास पर ईडी का छापा, विधानसभा सत्र के लिए पैदल निकले भूपेश बघेल

ED छापों की गिनती भूली - राजा वड़िंग

अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डालकर लिखा है कि यह आश्चर्यजनक है कि जिस तरह से ईडी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री के आवासों और अन्य परिसरों पर छापेमारी को एक लगातार अभ्यास बना लिया है। ईडी को बघेल साहब के खिलाफ की गई छापों की गिनती भूल गई होगी। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि इसे कुछ भी नहीं मिला है और इसे कुछ भी नहीं मिलेगा, क्योंकि कुछ भी नहीं हुआ।

ये खबर भी पढ़िए...पूर्व CM भूपेश बघेल के घर ED की छापेमारी... सुबह-सुबह पहुंची टीम

ED ने भिलाई घर पर छापा मारा- इस सुबह ED ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आवास पर तलाशी ली। 

राजा वड़िंग ने जताया विरोध- पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने ED कार्रवाई को “क्रूर साजिश” करार दिया और कहा, “गिनती भूल गई होगी”। 

“जन्मदिन का तोहफ़ा” बना ED छापा- भूपेश बघेल ने चुटकी लेते हुए कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह ने उनके बेटे के जन्मदिन पर ED भेजा – “इन तोहफ़ों को याद रखेंगे।”

विरोध तेज़ हुआ पंजाब में भी- राजनीतिक हलकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी ED कार्रवाई की निंदा की, इसे लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बताया।

भूपेश का आरोप: एजेंसियों का दुरुपयोग- बघेल ने कहा कि विपक्षी नेताओं को परेशान करने के लिए ED और IT का दुरुपयोग हो रहा है।

 

 

 

बेटे चैतन्य के जन्मदिन पर ED की रेड

भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके पीएम मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है कि मोदी और शाह जी जैसा जन्मदिन का तोहफा देते हैं, वैसा दुनिया के किसी भी लोकतंत्र में कोई नहीं दे सकता।

उन्होंने लिखा है कि मेरे जन्मदिन पर दोनों परम आदरणीय नेताओं ने मेरे सलाहकार और दो ओएसडी के घर ईडी भेज दी थी। अब मेरे बेटे चैतन्य के जन्मदिन पर ईडी की टीम मेरे घर पर छापा मार रही है। इन तोहफों के लिए शुक्रिया। मैं इसे जीवन भर याद रखूंगा।

 

 

 

 

पूर्व मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने X पर सुबह - सुबह किया पोस्ट 

छत्तीसगढ़ के भिलाई में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार, 18 जुलाई की सुबह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यालय पर छापेमारी की है। सुबह 6 बजे बघेल के निवास में ED के अधिकारी पहुंचे। उनके साथ बड़ी संख्या में CRPF के जवान भी मौजूद हैं।

पहले भी हुई थी छापेमार कार्रवाई

मार्च 2025 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर छापेमारी की थी। इस कार्रवाई के दौरान बघेल ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि वे उस समय अखबार पढ़ रहे थे और चाय पी रहे थे, जब ईडी की टीम पहुंची। उन्होंने बताया कि उन्होंने टीम का स्वागत करते हुए कहा—"मैं तो महीनों और सालों से आपका इंतजार कर रहा था।"

ED छापेमारी भूपेश बघेल | ईडी के छापे पर बोले सीएम भूपेश बघेल | भूपेश बघेल के घर ईडी का छापा | चैतन्य बघेल जन्मदिन ED रेड | चैतन्य बघेल मनी लॉन्ड्रिंग | सीएम भूपेश बघेल का बेटा चैतन्य बघेल | चैतन्य बघेल हिरासत में

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

भूपेश बघेल सीएम भूपेश बघेल का बेटा चैतन्य बघेल ईडी के छापे पर बोले सीएम भूपेश बघेल पूर्व CM भूपेश बघेल के घर ED की छापेमारी ED छापेमारी भूपेश बघेल चैतन्य बघेल मनी लॉन्ड्रिंग चैतन्य बघेल जन्मदिन ED रेड भूपेश बघेल के घर ईडी का छापा चैतन्य बघेल हिरासत में