अपने समर्थकों के निष्कासन से नाराज कोटा के कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव ने जिलाध्यक्ष को चपरासी कहा। इससे नाराज जिला कांग्रेस कमेटी शहर व ग्रामीण अध्यक्ष विजय पांडेय और विजय केशरवानी ने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को चिट्ठी लिखी है।
दोनों ने अटल के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने और पार्टी से निष्कासित करने की अनुशंसा की है। दरअसल, पार्टी से बागी होकर चुनाव लड़ने और पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार करने के मामले में जिलाध्यक्ष ने अटल समर्थक तैयब हुसैन व अभयनारायण राय को निष्कासित कर दिया है। सोमवार को जब पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव बिलासपुर पहुंचे थे, तब उनसे मुलाकात के दौरान अटल ने अपनी भड़ास निकाली।
इस दौरान जिलाध्यक्ष के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि चपरासी कलेक्टर को निकाल रहा है। इसी बात को लेकर अब शहर व ग्रामीण अध्यक्ष ने पीसीसी अध्यक्ष बैज को चिट्ठी लिखकर कहा है कि कोटा विधायक द्वारा की गई टिप्पणी अशोभनीय व दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्हें तत्काल पार्टी से निष्कासित करना चाहिए। बता दें कि कांग्रेस ने अटल के करीबी प्रमोद नायक को बिलासपुर नगर निगम के मेयर पद के लिए उम्मीदवार बनाया था।
कोटा के कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव ने किसे 'चपरासी' कहा, और इसके पीछे क्या कारण था?
कोटा के कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडेय को 'चपरासी' कहा। इसका कारण यह था कि जिलाध्यक्ष ने अटल श्रीवास्तव के समर्थकों, तैयब हुसैन और अभयनारायण राय, को पार्टी से निष्कासित कर दिया था, जिससे अटल श्रीवास्तव नाराज हो गए थे।
जिलाध्यक्ष विजय पांडेय और विजय केशरवानी ने अटल श्रीवास्तव के खिलाफ क्या कार्रवाई की मांग की है?
जिलाध्यक्ष विजय पांडेय और विजय केशरवानी ने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को चिट्ठी लिखकर अटल श्रीवास्तव के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने और उन्हें पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है।
अटल श्रीवास्तव के समर्थकों को पार्टी से निष्कासित करने का कारण क्या था?
अटल श्रीवास्तव के समर्थक, तैयब हुसैन और अभयनारायण राय, ने पार्टी से बागी होकर चुनाव लड़ा और पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार किया, जिसके चलते जिलाध्यक्ष ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया।