/sootr/media/media_files/2025/02/19/jqirwQFLAR5fQ0Ya0SDU.jpg)
अपने समर्थकों के निष्कासन से नाराज कोटा के कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव ने जिलाध्यक्ष को चपरासी कहा। इससे नाराज जिला कांग्रेस कमेटी शहर व ग्रामीण अध्यक्ष विजय पांडेय और विजय केशरवानी ने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को चिट्ठी लिखी है।
ये खबर भी पढ़िए...लॉटरी दिलाएगी हितग्राहियों को मकान... साय सरकार दे रही बड़ा चांस
विधायक को पार्टी से निष्कासित करने की मांग
दोनों ने अटल के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने और पार्टी से निष्कासित करने की अनुशंसा की है। दरअसल, पार्टी से बागी होकर चुनाव लड़ने और पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार करने के मामले में जिलाध्यक्ष ने अटल समर्थक तैयब हुसैन व अभयनारायण राय को निष्कासित कर दिया है। सोमवार को जब पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव बिलासपुर पहुंचे थे, तब उनसे मुलाकात के दौरान अटल ने अपनी भड़ास निकाली।
ये खबर भी पढ़िए...CG Breaking : शराब घोटाला केस में 4 मार्च तक जेल में रहेंगे कवासी लखमा
इस दौरान जिलाध्यक्ष के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि चपरासी कलेक्टर को निकाल रहा है। इसी बात को लेकर अब शहर व ग्रामीण अध्यक्ष ने पीसीसी अध्यक्ष बैज को चिट्ठी लिखकर कहा है कि कोटा विधायक द्वारा की गई टिप्पणी अशोभनीय व दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्हें तत्काल पार्टी से निष्कासित करना चाहिए। बता दें कि कांग्रेस ने अटल के करीबी प्रमोद नायक को बिलासपुर नगर निगम के मेयर पद के लिए उम्मीदवार बनाया था।
ये खबर भी पढ़िए...मुस्लिम नेताओं ने कराया 30 हजार एकड़ जमीन पर कब्जा... चला कानूनी डंडा
FAQ
ये खबर भी पढ़िए...आज मिलेंगे नए पंच-सरपंच, CM विष्णुदेव साय के समधी का भी होगा फैसला