/sootr/media/media_files/2025/02/18/TAwKRcboTwqCzffWMTGY.jpg)
लगातार चौथी बड़ी हार के बाद अब कांग्रेस की सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। कार्यकर्ता सोशल मीडिया में पार्टी के बड़े नेताओं को हार का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
ये खबर भी पढ़िए...आज मिलेंगे नए पंच-सरपंच, CM विष्णुदेव साय के समधी का भी होगा फैसला
बीजेपी की जीत कांग्रेस में घमासानी
बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव में सभी 10 नगर निगमों में बीजेपी की जीत हुई है। इससे कार्यकर्ताओं में भारी असंतोष देखने को मिल रहा है। टिकट वितरण से पहले ही नाराज कार्यकर्ताओं का गुस्सा अब सोशल मीडिया में खुलकर सामने आ रहा है।
RSS की तारीफ कर रहे कांग्रेसी
कार्यकर्ता RSS की तारीफ से लेकर पार्टी के नेताओं से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। जबकि कुछ ने तो टिकट वितरण में पैसे के लेनदेन और गुटबाजी के आरोप भी लगाए हैं। पार्टी के कई सीनियर नेताओं पर भी हार की जिम्मेदारी लेने का दबाव बढ़ता जा रहा है। युवाओं के साथ साथ महिला कार्यकर्ताओं ने भी संगठन में अपनी उपेक्षा को लेकर मोर्चा खोल दिया है।
ये खबर भी पढ़िए...CG Breaking : कौन बनेगा सरपंच, फैसला आज, CM साय के समधी भी मैदान में
सोशल मीडिया लिखा - संघ से सीखिए...
यूथ कांग्रेस के नेता राहुल कर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि - “भाजपा की सबसे बड़ी ताकत है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ. संघ से आप लाख असहमतियां रखिए, खूब लानत-मलानत कीजिए लेकिन जो संघ की खूबी है उसे भी पहचानिए और सीखिए।
उनकी सबसे बडी खासियत है संघ का संगठन और उसका जनसंपर्क और यही भाजपा की जीत का सबसे बड़ा कारण है।”
ये खबर भी पढ़िए...लॉटरी दिलाएगी हितग्राहियों को मकान... साय सरकार दे रही बड़ा चांस
ये खबर भी पढ़िए...मुस्लिम नेताओं ने कराया 30 हजार एकड़ जमीन पर कब्जा... चला कानूनी डंडा