Conversion in Chhattisgarh : रायगढ़ के जूटमिल थाना क्षेत्र के मिट्ठुमुड़ा इलाके में एक बार फिर से धर्मांतरण की गतिविधि का मामला उजागर हुआ है। रविवार की सुबह संतोष चौहान के घर में एक प्रार्थना सभा चल रही थी, जिसकी जानकारी हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को मिली। इसके बाद संगठन के कार्यकर्ता और भारतीय जनता पार्टी के नेता मौके पर पहुंचे और विरोध स्वरूप नारेबाजी करते हुए पुलिस से शिकायत की।
90 रुपए के नमक से बन रही 1300 की खाद, धान के कटोरे में नई आफत
Bye-Election 2024 | CG में जंग सुनील सोनी V/s आकाश शर्मा नहीं, बल्कि बृजमोहन V/s कांग्रेस !
4 पुरुष समेत 3 महिला गिरफ्तार
सूचना पर पुलिस अधिकारी और जवान घटनास्थल पर पहुंचे और जांच के बाद घर में मौजूद 4 पुरुषों और 3 महिलाओं को हिरासत में लेकर जूटमिल थाना ले गए। पुलिस द्वारा इस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई जारी है।
हिंदू संगठन के अंशु टूटेजा का कहना है कि कुछ समय से उन्हें इस इलाके में धर्मांतरण गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। उन्होंने बताया कि इस प्रार्थना सभा में अपने धर्म को श्रेष्ठ और दूसरे धर्म को कमजोर दर्शाया जा रहा था, जिससे क्षेत्र में असंतोष का माहौल बन रहा था।
रायपुर की 3 बड़ी दुकानों में लगी भीषण आग, ज्वेलरी शॉप जलकर खाक
दिवाली में हुआ बड़ा धमाका, पटाखे से 10 सिलेंडर हुए ब्लास्ट... मचा हड़कंप