राज्यपाल के गोद ग्राम में धर्मांतरण का खेल, चंगाई सभाओं में कहा जा रहा इसाई बन जाओ 'चमत्कार' से दूर हो जाएगी बीमार

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में राज्यपाल रमेन डेका के गोद लिए गांव बिजली और फिंगेश्वर विकासखंड के कुछ इलाकों में 'चमत्कारिक इलाज' के नाम पर धर्मांतरण कराने का आरोप लगा है। विहिप और बजरंग दल ने सभाओं का घेराव किया।

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
The game of conversion is going on in the Governor adopted village the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में राज्यपाल रमेन डेका के गोद ग्राम बिजली और फिंगेश्वर विकासखंड के अन्य क्षेत्रों में 'चमत्कारिक इलाज' के बहाने आयोजित चंगाई सभाओं में धर्मांतरण और मतांतरण की शिकायतों ने तूल पकड़ लिया है। 

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने इन गतिविधियों पर कड़ा ऐतराज जताते हुए रविवार को बिजली और बेलटुकरी गांवों में चल रही ऐसी सभाओं का घेराव किया। कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर अवैध मतांतरण पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने ठोस कदम नहीं उठाए, तो जिले भर में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें... धर्मांतरण को लेकर बवाल... कांग्रेस MLA ने कहा- कोई बीमार तो मंदिर-मस्जिद जाने की आजादी

'चमत्कार' के नाम पर धर्मांतरण का आरोप

स्थानीय ग्रामीणों और विहिप के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बिजली, बेलटुकरी, और लफेंदी जैसे गांवों में बिना सरकारी अनुमति के चंगाई सभाएं आयोजित की जा रही हैं। इन सभाओं में गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों को गंभीर बीमारियों के 'चमत्कारिक इलाज' का लालच देकर आकर्षित किया जाता है।

ग्रामीणों के अनुसार, आयोजक पहले प्रार्थना सभाओं के जरिए लोगों को जोड़ते हैं और फिर हिंदू देवताओं राम, कृष्ण, और महादेव की शक्ति पर सवाल उठाकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाते हैं।

आयोजकों ने पुलिस और विहिप कार्यकर्ताओं के सामने स्वीकार किया कि चंगाई सभाएं बिना अनुमति के अवैध तरीके से संचालित की जा रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सभाओं में 'प्रभु यीशु' के चमत्कारों का दावा करते हुए हिंदू धर्म की मान्यताओं को कमजोर करने की कोशिश की जाती है।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर में धर्मांतरण के आरोपों पर बवाल, पुलिस जांच में जुटी

सुरसाबांधा में युवती की मौत ने बढ़ाया विवाद

इस इलाके में मतांतरण और चंगाई सभाओं के चमत्कार से बीमारी ठीक करने की बात उस समय सामने आई, जब ग्रामीणों ने बताया कि तीन माह पूर्व फिंगेश्वर ब्लॉक के सुरसाबांधा गांव में एक चंगाई सभा हुई थी। इसमें कथित 'इलाज' के बीच एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई थी। 

इस घटना के बाद भी ऐसी सभाएं बेरोकटोक जारी हैं, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इन सभाओं में चमत्कार के दावे तो किए जाते हैं, लेकिन कई बार ये जानलेवा साबित हो रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का उभरता संकट, डेढ़ साल में ढाई गुना बढ़े मामले

विहिप और बजरंग दल का कड़ा रुख

विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष प्रकाश निर्मलकर और संयोजक मोहित साहू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बिजली, बेलटुकरी, और लफेंदी में चल रही सभाओं का निरीक्षण किया और आयोजकों से कड़ाई से सवाल-जवाब किए। विहिप ने आरोप लगाया कि ये सभाएं संगठित तरीके से हिंदुओं को मतांतरण के लिए प्रेरित करने का हिस्सा हैं। 

निर्मलकर ने कहा, "पैसों का लालच, कथित जादुई शक्तियों का दावा, और भावनात्मक ब्लैकमेलिंग के जरिए हिंदू समाज को तोड़ा जा रहा है। अगर यह नहीं रुका, तो हम जिले भर में उग्र आंदोलन करेंगे।"विहिप और बजरंग दल ने पुलिस को ज्ञापन सौंपकर तत्काल जांच और कार्रवाई की मांग की है।

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने इस मामले में ढिलाई बरती, तो बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। कार्यकर्ताओं ने यह भी मांग की कि ऐसी सभाओं के आयोजकों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए और अवैध मतांतरण पर रोक लगाई जाए।

ये खबर भी पढ़ें... धर्मांतरण करवाने वाले अब नहीं बख्शे जाएंगे... जल्द लागू होगा नया धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम

धर्मांतरण का व्यापक नेटवर्क

यह मामला छत्तीसगढ़ में मतांतरण की बढ़ती घटनाओं का हिस्सा माना जा रहा है। हाल ही में लखनऊ में विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने दावा किया था कि देश भर में हर महीने करीब दो लाख हिंदुओं को संगठित साजिश के तहत ईसाई या अन्य धर्मों में परिवर्तित किया जा रहा है। उन्होंने इसे "वैचारिक युद्ध" करार देते हुए कहा कि लव जिहाद, लैंड जिहाद, और एजुकेशन जिहाद जैसे तरीकों से हिंदू समाज को कमजोर करने की कोशिश हो रही है।

छत्तीसगढ़ के इस मामले में भी स्थानीय लोगों का कहना है कि चंगाई सभाओं के पीछे एक सुनियोजित नेटवर्क काम कर रहा है, जो गरीब और अशिक्षित लोगों को निशाना बनाता है। आयोजक पहले छोटे समूहों में प्रार्थना सभाएं आयोजित करते हैं, फिर चमत्कार और आर्थिक मदद के वादे करके लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करते हैं।

पर्यावरण और सामाजिक प्रभाव

मतांतरण की इन गतिविधियों का असर केवल धार्मिक ही नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक स्तर पर भी पड़ रहा है। बिहार के गया जिले में भी इसी तरह की घटनाएं सामने आई हैं, जहां महादलित समुदाय के लोगों को चमत्कार के नाम पर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।

वहां एक महिला ने बताया कि पादरी ने 'शैतान भगाने' के नाम पर प्रार्थना की, जिसके बाद उसने धर्म परिवर्तन कर लिया। छत्तीसगढ़ में भी ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी सभाएं सामाजिक एकता को कमजोर कर रही हैं। स्थानीय हिंदू परंपराओं और रीति-रिवाजों को छोड़कर लोग नई मान्यताओं को अपनाने के लिए मजबूर हो रहे हैं, जिससे सामुदायिक तनाव बढ़ रहा है।

प्रशासन की भूमिका और चुनौतियां

इस मामले में प्रशासन की निष्क्रियता पर भी सवाल उठ रहे हैं। विहिप का कहना है कि बिना अनुमति के चल रही इन सभाओं पर पहले से कार्रवाई होनी चाहिए थी। सुरसाबांधा में युवती की मौत के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिसने आयोजकों के हौसले बुलंद किए। पुलिस ने ज्ञापन स्वीकार कर जांच का आश्वासन दिया है।

FAQ

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में आयोजित चंगाई सभाओं को लेकर क्या आरोप लगाए गए हैं?
आरोप है कि गरियाबंद जिले के बिजली, बेलटुकरी और अन्य गांवों में बिना अनुमति के चंगाई सभाएं आयोजित की जा रही हैं, जिनमें गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों को चमत्कारिक इलाज का लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इन सभाओं में हिंदू देवी-देवताओं की आस्था को कमजोर करने की कोशिश भी की जा रही है।
सुरसाबांधा गांव में चंगाई सभा के दौरान क्या घटना घटी, जिससे विवाद और गहरा गया?
फिंगेश्वर ब्लॉक के सुरसाबांधा गांव में आयोजित एक चंगाई सभा के दौरान कथित इलाज के बीच एक युवती की मौत हो गई थी। यह घटना तीन महीने पहले हुई थी, लेकिन इसके बावजूद ऐसी सभाएं अब भी बेरोकटोक जारी हैं, जिससे स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है।
विहिप और बजरंग दल ने प्रशासन से क्या मांग की है और यदि मांगें नहीं मानी गईं तो क्या चेतावनी दी है?
विहिप और बजरंग दल ने प्रशासन से बिना अनुमति चल रही चंगाई सभाओं की जांच कर आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने तत्काल कदम नहीं उठाया, तो पूरे जिले में उग्र आंदोलन और बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे।

thesootr links

द सूत्र कीt खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

गरियाबंद धर्मांतरण | चंगाई सभा गरियाबंद | विहिप बजरंग दल | गरियाबंद धार्मिक विवाद | अवैध धर्मांतरण छत्तीसगढ़

गरियाबंद धर्मांतरण चंगाई सभा गरियाबंद विहिप बजरंग दल गरियाबंद धार्मिक विवाद अवैध धर्मांतरण छत्तीसगढ़