ननों के पासपोर्ट जब्त और देश छोड़ने पर रोक, कल मिली थी NIA कोर्ट से जमानत

धर्मांतरण और मानव तस्करी के आरोप में दुर्ग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार की गईं केरल की दो ननों व एक अन्य को बिलासपुर की एनआईए स्पेशल कोर्ट से जमानत मिल गई है। अदालत ने तीनों आरोपियों को 50-50 हजार के मुचलके पर बेल दे दी गई।

author-image
Pravesh Shukla
New Update
convert-accusations-nuns-human-trafficking-durg-station-bail-case the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रायपुर। धर्मांतरण और मानव तस्करी के आरोप में दुर्ग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार की गईं केरल की दो ननों व एक अन्य को बिलासपुर की एनआईए स्पेशल कोर्ट से जमानत मिल गई है। अदालत ने तीनों आरोपियों को 50-50 हजार के मुचलके पर बेल दे दी गई।

पढ़ें: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने आयकर विभाग के अधिकार क्षेत्र पर लगाई रोक

देनी होगी हाजिरी

कोर्ट ने इस शर्त पर आरोपियों को जमानत दी कि वो  देश नहीं छोड़ सकते, साथ ही उनका पासपोर्ट जमा रहेगा और जब भी पुलिस या जांच एजेंसी बुलाए, तो उन्हें हाजिरी देनी होगी।

राजीव चंद्रशेखर ने की मुलाकात

बता दें कि 25 जुलाई को  बजरंग दल की शिकायत पर RPF ने रेलवे स्टेशन से  नन प्रीति मेरी और सिस्टर वंदना फ्रांसिस, पास्टर सुखमन मंडावी को गिरफ्तार किया था। आरोप था कि तीनों नारायणपुर की लड़कियों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण के लिए ले जा रहे थे।

पढ़ें:  रक्षाबंधन से पहले बहन ने अपने ही भाई की हत्या की सुपारी दी, बोरे में भरकर फिंकवाई डेड बॉडी

साथ में लेकर चर्च गए सांसद

 रिहाई के बाद केरल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर खुद जेल पहुंचे और दोनों ननों को अपनी गाड़ी में बैठाकर दुर्ग स्थित ज्योति चर्च ले गए।

स्पेशल कोर्ट में दायर की थी अर्जी

पहले दुर्ग के सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई थी, लेकिन कोर्ट ने अधिकार क्षेत्र का हवाला देते हुए सुनवाई से इनकार कर दिया था। इसके बाद तीनों आरोपियों की ओर से अधिवक्ता अमृतो दास ने बिलासपुर की एनआईए स्पेशल कोर्ट में जमानत अर्जी दायर की।

पढ़ें: आयुष्मान योजना का चैटबॉट बताएगा हर बीमारी का हल, आज सीएम मोहन यादव करेंगे लॉन्च

धर्मांतरण के खिलाफ अंतिम लड़ाई: सीएम

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विषणुदेव साय ने कहा कि धर्मांतरण, छत्तीसगढ़ के लिए एक कलंक है। इसे रोकने के लिए अंतिम लड़ाई जारी है। धर्मांतरण को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

पीएम को किया आमंत्रित: सीएम

दिल्ली से वापस लौटने के बाद मीडिया से बातचीत में सीएम ने बताया कि प्रदेश के अटल जयंती महोत्सव के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित किया है। इसके लिए उन्होंने सहमति भी दे दी है। मंत्रिमंडल विस्तार पर सीएम साय ने कहा कि इंतजार करिए बहुत जल्द होगा।

खबर को पांच प्वॉइंट में समझिए

जमानत मिली: केरल की दो ननों और एक पास्टर को धर्मांतरण व मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तारी के बाद बिलासपुर की NIA स्पेशल कोर्ट से 50-50 हजार के मुचलके पर जमानत मिल गई।

कोर्ट की शर्तें: कोर्ट ने शर्त रखी कि आरोपी देश नहीं छोड़ सकते, पासपोर्ट जमा रहेगा, और जब भी पुलिस या एजेंसी बुलाए, उन्हें हाजिरी देनी होगी।

गिरफ्तारी का कारण: 25 जुलाई को बजरंग दल की शिकायत पर नारायणपुर की लड़कियों को बहलाकर धर्मांतरण के लिए ले जाने के आरोप में दुर्ग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था।

राजनीतिक प्रतिक्रिया: केरल बीजेपी अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने जेल जाकर ननों से मुलाकात की; सीएम विष्णुदेव साय ने धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कदमों की बात कही।

कांग्रेस का बयान: कांग्रेस विधायक रोजी एम जॉन ने कहा कि कोई ठोस सबूत नहीं था, गिरफ्तारी जबरदस्ती हुई और FIR को रद्द कराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

पढ़ें:  Google ने लॉन्च किए छात्रों के लिए कमाल के नए AI स्टडी टूल्स, जानें नए AI स्टडी फीचर्स

कांग्रेस विधायक बोले- ठोस सबूत नहीं

कोर्ट ने साफ कहा है कि आरोप साबित करने के लिए कोई ठोस सबूत नहीं था। ये गिरफ्तारी जबरदस्ती की गई थी। अब हम अगला कदम एफआईआर को रद्द करवाने के लिए उठाएंगे। जिन्होंने अंदर भेजा, वही अब बाहर लाने आ रहे हैं। भाजपा का यह सिर्फ दिखावा है।
- रोजी एम जॉन, कांग्रेस विधायक, केरल

FAQ

सवाल 1: दुर्ग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किए गए लोगों पर क्या आरोप लगाए गए थे?
उत्तर: उनके ऊपर धर्मांतरण और मानव तस्करी का आरोप था। आरोप था कि वे नारायणपुर की लड़कियों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण के लिए ले जा रहे थे।
सवाल 2: कोर्ट ने किन शर्तों पर जमानत दी है?
उत्तर: कोर्ट ने 50-50 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दी है। शर्तों में देश न छोड़ना, पासपोर्ट जमा करना और जांच एजेंसी या पुलिस के बुलावे पर हाजिर होना शामिल है।
सवाल 3: शुरू में जमानत याचिका कहाँ दायर की गई थी और क्या हुआ?
उत्तर: पहले दुर्ग सेशन कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, लेकिन कोर्ट ने अधिकार क्षेत्र का हवाला देते हुए सुनवाई से इनकार कर दिया। इसके बाद बिलासपुर की एनआईए स्पेशल कोर्ट में याचिका दायर की गई।
सवाल 4: प्रश्न 4: गिरफ्तार लोगों की रिहाई के बाद किस राजनीतिक नेता ने उनसे मुलाकात की?
उत्तर: केरल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने जेल जाकर मुलाकात की और उन्हें अपनी गाड़ी में दुर्ग स्थित ज्योति चर्च ले गए।
सवाल 5 : इस मामले पर मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक ने क्या कहा?
उत्तर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि धर्मांतरण छत्तीसगढ़ के लिए कलंक है और इसे रोकने के लिए अंतिम लड़ाई जारी है। वहीं, कांग्रेस विधायक रोजी एम जॉन ने कहा कि आरोप साबित करने के लिए कोई ठोस सबूत नहीं था और यह गिरफ्तारी जबरदस्ती की गई थी।

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Conversion | human trafficking | human trafficking case | मानव तस्करी नन | NIA action in human trafficking case | Arrest | Nuns arrested Chhattisgarh | Durg Two nuns arrested | दुर्ग में दो नन गिरफ्तार | छत्तीसगढ़ में ननों की गिरफ्तारी | Bilaspur NIA Court | decision of NIA court | गिरफ्तार ननों को मिली जमानत | छत्तीसगढ़ में ननों की गिरफ्तारी का मामला क्या है | दुर्ग जेल में ननों से मिले सांसद | दो कैथोलिक ननों की गिरफ्तारी | छत्तीसगढ़ धर्मांतरण | छत्तीसगढ़ न्यूज | सीजी न्यूज | CG News | cg news hindi

Conversion human trafficking human trafficking case मानव तस्करी नन NIA action in human trafficking case Arrest Nuns arrested Chhattisgarh Durg Two nuns arrested दुर्ग में दो नन गिरफ्तार छत्तीसगढ़ में ननों की गिरफ्तारी Bilaspur NIA Court decision of NIA court गिरफ्तार ननों को मिली जमानत छत्तीसगढ़ में ननों की गिरफ्तारी का मामला क्या है दुर्ग जेल में ननों से मिले सांसद दो कैथोलिक ननों की गिरफ्तारी छत्तीसगढ़ धर्मांतरण मानव तस्करी छत्तीसगढ़ न्यूज सीजी न्यूज CG News cg news hindi
Advertisment