रायपुर में मिला कोरोना संक्रमित मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

देश के विभिन्न हिस्सों में कोविड-19 के मामलों में हो रही तेज़ बढ़ोतरी के बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। लक्ष्मीनगर, पचपेड़ी नाका निवासी एक व्यक्ति की कोविड रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।

author-image
Harrison Masih
New Update
Corona infected patient Raipur health department chattisgarh the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

देश के विभिन्न हिस्सों में कोविड-19 के मामलों में हो रही तेज़ बढ़ोतरी के बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। लक्ष्मीनगर, पचपेड़ी नाका निवासी एक व्यक्ति की कोविड रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गए हैं।

राज्य कोविड कंट्रोल एवं डिमांड सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने संक्रमण की पुष्टि करते हुए बताया कि मरीज को MMI नारायणा हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। वहाँ उसे कोरोना प्रोटोकॉल के तहत सिंगल वार्ड में आइसोलेट कर विशेष देखरेख में रखा गया है।

ये खबर भी पढ़ें... तेज रफ़्तार ट्रक ने लिया साइड... और छिन गई दो जिंदगियां

रूटीन चेकअप में खुलासा

संक्रमित व्यक्ति सामान्य सर्दी-खांसी की शिकायत को लेकर अस्पताल पहुंचा था। लक्षणों के आधार पर डॉक्टरों को कोविड संक्रमण की आशंका हुई। तत्काल सैंपल लेकर जांच कराई गई और रिपोर्ट पॉज़िटिव आने पर उसे आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें... CGMSC घोटाला: तत्कालीन महाप्रबंधक बसंत कौशिक की जमानत याचिका खारिज

चिंतित प्रशासन

सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि मरीज की हाल ही में किसी भी राज्य की यात्रा का कोई इतिहास नहीं है। इससे स्थानीय स्तर पर संक्रमण फैलने की आशंका और भी गहरी हो गई है। स्वास्थ्य विभाग अब उस व्यक्ति के कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और फैमिली सैंपलिंग की प्रक्रिया में जुट गया है।

कंटेनमेंट जोन और निगरानी की तैयारी

रायपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीज के संपर्क में आए सभी लोगों की स्क्रीनिंग और टेस्टिंग कर रही है। जरूरत पड़ी तो संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा सकता है। अस्पताल प्रबंधन और जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर सभी नागरिकों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और लक्षण दिखने पर जांच कराने की अपील की है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में झारखंड से तेंदूपत्ता तस्करी: 5000 रुपये प्रति बोरा का लाभ

सरकार की अपील

राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता से आग्रह किया है कि वे कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिर से कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर अपनाएं। भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचें, हाथों की नियमित सफाई करें और लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं।

ये खबर भी पढ़ें... समाजसेवी एवं गौ सेवक श्री रामजीलाल अग्रवाल का निधन

Corona Infected Patients | corona | Raipur | covid case | chattisgarh | कोरोना संक्रमित मरीज | कोविड19 | छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ रायपुर कोविड19 कोरोना कोरोना संक्रमित मरीज chattisgarh covid case Raipur corona Corona Infected Patients