छत्तीसगढ़ के MCB जिले के बहेराटोला गांव में शुक्रवार की शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा केल्हारी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामानुजनगर तिराहा के पास हुआ, जब तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को साइड लेते हुए टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक सड़क पर उछलकर गिरे और उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। हेलमेट नहीं पहनने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
ये खबर भी पढ़ें... भिलाई स्टील प्लांट में करीब 1500 बांग्लादेशी मजदूर... होगी जांच
हादसे की पूरी कहानी
घाघरा गांव के रहने वाले रामलाल सिंह और उनका दोस्त मान सिंह शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे बाइक से रामानुजनगर तिराहा की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे बहेराटोला पहुंचे, सामने से तेज रफ्तार में आ रही माजदा 709 ट्रक (क्रमांक CG 16 CM 6521) ने साइड लेते हुए बाइक को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की रफ्तार काफी ज्यादा थी, और चालक ने अचानक कट मारा, जिससे बाइक ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई।
ये खबर भी पढ़ें... कवर्धा में गैंगरेप... चट्टानों के बीच बेहोश मिली युवती
टक्कर के बाद सड़क पर गिरे
ट्रक की टक्कर से दोनों युवक उछलकर सड़क पर जा गिरे। उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं। हेलमेट न पहनने के कारण दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक ट्रक का चालक वाहन छोड़कर फरार हो चुका था।
मातम में बदली खुशियों की तैयारी
दोनों मृतक युवक रामलाल और मान सिंह न सिर्फ दोस्त थे, बल्कि एक ही जैसे जीवन मोड़ पर थे। दोनों की पत्नियां गर्भवती हैं और घर में नए मेहमान के आगमन की तैयारी चल रही थी। हादसे की खबर सुनते ही दोनों परिवारों में मातम छा गया। गांव में भी शोक का माहौल है।
ये खबर भी पढ़ें... स्कूल की छात्राओं से अश्लील हरकत... गिरफ्तार हुआ टीचर
पुलिस जांच और कार्रवाई
घटना के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और शनिवार को परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और मौत का कारण बनने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। ट्रक ड्राइवर की तलाश जारी है।
यह हादसा एक बार फिर याद दिलाता है कि ट्रैफिक नियमों का पालन जीवन रक्षक हो सकता है। खासकर दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना न केवल कानूनी, बल्कि जीवन रक्षा का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।
ये खबर भी पढ़ें... पानी के बाद अब टमाटर को तरसेगा पाकिस्तान, छत्तीसगढ़ के किसानों ने भेजना बंद किया
high speed | truck accident | two died | Accident | chattisgarh | ट्रक हादसा | छत्तीसगढ़ में ट्रक हादसा | दो की मौत | छत्तीसगढ़