इस दिन से शुरू हो सकती है बीएड और डीएलएड की काउंसिलिंग, जल्द जारी होगा शेड्यूल

Counseling B.Ed and D.El.Ed : छत्तीसगढ़ में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए B.Ed और D.El.Ed पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया अगस्त के दूसरे सप्ताह से शुरू हो सकती है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Counseling B.Ed and D.El.Ed may start from day
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बीएड और डीएलएड में एडमिशन के लिए अगस्त के दूसरे सप्ताह से काउंसिलिंग शुरू हो सकती है। इसके लिए जल्द शेड्यूल जारी होगा। इसे लेकर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद से तैयरी की वा रही है।

इस बार कितनी सीटों में एडमिशन दिए जाएंगे यह अभी स्पष्ट नहीं है। दरअसल, नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) की ओर से विभिन्न कारणों को लेकर राज्य के करीब आधा दर्जन बीएड डीएलएड कॉलेजों की मान्यता रद्द की गई। इसके बाद कुछ कॉलेज कोर्ट गए थे। वहां से स्टे मिला। इस वजह से अभी स्थिति साफ नहीं है कि इस बार की काउंसिलिंग में कितने कॉलेज शामिल होंगे।


इसे लेकर एसीईआरटी के अधिकारियों का कहना है कि सत्र 2025-26 में कितनी सीटों में प्रवेश दिए जाएंगे, इस संबंध में जल्द सूचना जारी होगी। पिछली बार डेढ़ सौ कॉलेज में बीएड की करीब 14400 सीटें थी।

इसी तरह डीएलएड की 6720 सीटों में एडमिशन दिए गए थे। नहीं दूसरी और इस बार की काउंसिलिंग नई एजेंसी के माध्यम होगी। खिाली थाम चिप्स से काउंसिलिंग हुई थी। इस सप्ताह एससीईआरटी में काउंसिलिंग समिति की बैठक होगी, इसके बाद यह तय होगा कि काउंसिलिंग कब से शुरू होगी।

तीन चरण की काउंसिलिंग में छह लिस्ट जारी होंगी

बीएड और डीएलएड की काउंसिलिंग इस चार भी तीन चरणों में होने की संभावना है। पिछली बार की तरह ही इस्र बार भी प्रत्येक राउंड में दो लिस्ट जारी किए जा सकते हैं। इस तरह से तीन चरण में प्रवेश के लिए छह मेरिट लिस्ट जारी होगी। पिछली बार एडमिशन को प्रक्रिया सितंबर में शुरू हुई थी।

डीएलएड प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे 2 लाख से अधिक परीक्षार्थी

डीएलएड की डिमांड इस चार भी है। इसमें एडमिशन के लिए व्यापमं से मई में प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। 206194 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं दूसरी ओर बीएड की प्रवेश परीक्षा में 126808 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। व्याप से इस बार पी इंजीनियरिग टेस्ट, पलिटेक्निक टेस्ट समेत करीन 10 प्रवेश परीक्षाएं आनोजित की गई थी। सबसे अधिक परीक्षार्थी डीएलए और बीएड में थे।

काउंसिलिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

  • अगस्त के दूसरे सप्ताह से बीएड व डीएलएड काउंसिलिंग शुरू होने की संभावना

  • NCTE द्वारा कुछ कॉलेजों की मान्यता रद्द, कोर्ट से स्टे के चलते स्थिति अस्पष्ट

  • पिछली बार B.Ed में 14,400 और D.El.Ed में 6,720 सीटों पर हुआ था प्रवेश

  • इस बार नई एजेंसी करेगी काउंसिलिंग, पिछली बार CHIP थी जिम्मेदार

  • SCERT में इस सप्ताह काउंसिलिंग समिति की बैठक प्रस्तावित

 

 

FAQ

B.Ed और D.El.Ed काउंसिलिंग कब से शुरू होगी?
अगस्त के दूसरे सप्ताह से काउंसिलिंग शुरू होने की संभावना है।
इस बार कितनी सीटों पर एडमिशन होगा?
सीटों की संख्या NCTE की मान्यता स्थिति साफ होने के बाद तय होगी।
काउंसिलिंग किस एजेंसी द्वारा कराई जाएगी?
इस बार एक नई एजेंसी काउंसिलिंग प्रक्रिया को संचालित करेगी।
पिछली बार कितनी सीटों पर एडमिशन हुआ था?
B.Ed में 14,400 और D.El.Ed में 6,720 सीटों पर एडमिशन हुआ था।

बीएड कॉलेज एडमिशन | बीएड कॉलेजों में प्रवेश | बीएड कोर्स एडमिशन | बीएड डिग्री | बीएड और डीएलएड कोर्स में एडमिशन | डीएलएड दो वर्षीय पाठ्यक्रम 2024-26

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

बीएड कॉलेज एडमिशन बीएड डिग्री बीएड बीएड कॉलेजों में प्रवेश बीएड कोर्स एडमिशन डीएलएड दो वर्षीय पाठ्यक्रम 2024-26 बीएड और डीएलएड कोर्स में एडमिशन