/sootr/media/media_files/2025/08/04/counseling-bed-and-d-el-ed-may-start-from-day-2025-08-04-15-32-59.jpg)
बीएड और डीएलएड में एडमिशन के लिए अगस्त के दूसरे सप्ताह से काउंसिलिंग शुरू हो सकती है। इसके लिए जल्द शेड्यूल जारी होगा। इसे लेकर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद से तैयरी की वा रही है।
इस बार कितनी सीटों में एडमिशन दिए जाएंगे यह अभी स्पष्ट नहीं है। दरअसल, नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) की ओर से विभिन्न कारणों को लेकर राज्य के करीब आधा दर्जन बीएड डीएलएड कॉलेजों की मान्यता रद्द की गई। इसके बाद कुछ कॉलेज कोर्ट गए थे। वहां से स्टे मिला। इस वजह से अभी स्थिति साफ नहीं है कि इस बार की काउंसिलिंग में कितने कॉलेज शामिल होंगे।
इसे लेकर एसीईआरटी के अधिकारियों का कहना है कि सत्र 2025-26 में कितनी सीटों में प्रवेश दिए जाएंगे, इस संबंध में जल्द सूचना जारी होगी। पिछली बार डेढ़ सौ कॉलेज में बीएड की करीब 14400 सीटें थी।
इसी तरह डीएलएड की 6720 सीटों में एडमिशन दिए गए थे। नहीं दूसरी और इस बार की काउंसिलिंग नई एजेंसी के माध्यम होगी। खिाली थाम चिप्स से काउंसिलिंग हुई थी। इस सप्ताह एससीईआरटी में काउंसिलिंग समिति की बैठक होगी, इसके बाद यह तय होगा कि काउंसिलिंग कब से शुरू होगी।
तीन चरण की काउंसिलिंग में छह लिस्ट जारी होंगी
बीएड और डीएलएड की काउंसिलिंग इस चार भी तीन चरणों में होने की संभावना है। पिछली बार की तरह ही इस्र बार भी प्रत्येक राउंड में दो लिस्ट जारी किए जा सकते हैं। इस तरह से तीन चरण में प्रवेश के लिए छह मेरिट लिस्ट जारी होगी। पिछली बार एडमिशन को प्रक्रिया सितंबर में शुरू हुई थी।
डीएलएड प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे 2 लाख से अधिक परीक्षार्थी
डीएलएड की डिमांड इस चार भी है। इसमें एडमिशन के लिए व्यापमं से मई में प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। 206194 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं दूसरी ओर बीएड की प्रवेश परीक्षा में 126808 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। व्याप से इस बार पी इंजीनियरिग टेस्ट, पलिटेक्निक टेस्ट समेत करीन 10 प्रवेश परीक्षाएं आनोजित की गई थी। सबसे अधिक परीक्षार्थी डीएलए और बीएड में थे।
काउंसिलिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
|
FAQ
बीएड कॉलेज एडमिशन | बीएड कॉलेजों में प्रवेश | बीएड कोर्स एडमिशन | बीएड डिग्री | बीएड और डीएलएड कोर्स में एडमिशन | डीएलएड दो वर्षीय पाठ्यक्रम 2024-26
thesootrlinks
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧