/sootr/media/media_files/2025/07/09/crypto-trading-bhilai-thagi-the-sootr-2025-07-09-14-48-56.jpg)
भिलाई। शहर में ठगी का एक रोचक मामला सामने आया है। पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर ठगी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम साहिल कुमार और राकेश कुमार हैं। पुलिस ने इन दोनों को पंजाब से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
पढ़ें: छत्तीसगढ़ में ठगी का जाल, लोन, पीएम आवास और नौकरी के नाम पर लाखों की लूट
झांसे में कैसे आए पीड़ित
पुलिस के मुताबिक पद्मनाभपुर निवासी डॉ बसंत वर्मा ने शिकायत दर्ज कराई कि, व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप के जरिए उन्हें क्रिप्टो करेंसी में अधिक मुनाफे का लालच देकर उसने ठगी की गई है। डॉ बसंत के मुताबिक बदमाशों ने फरवरी 2024 से अप्रैल 2024 के बीच उनसे 62 लाख 78 हजार 187 रुपयों की धोखाधड़ी की।
पढ़ें: नक्सलियों को सोशल मीडिया पर प्रोपेगैंडा वॉर से कवर फायर दे रहा उसका अंतरराष्ट्रीय संगठन ICSPWI
पंजाब भेजी गई टीम
जांच के दौरान साइबर सेल और संबंधित बैंकों की मदद से पुलिस ने आरोपी साहिल कुमार के भारतीय स्टेट बैंक खाते में 14 लाख 10 हजार रुपए के ट्रांजेक्शन का पता चला। एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर तीन सदस्यीय स्पेशल टीम का गठन कर उसे पंजाब भेजा गया।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
टीम ने पंजाब में खोजबीन की और मानसा जिले के शार्दुलगढ़ थाना क्षेत्र से आरोपी साहिल कुमार और राकेश कुमार को धर दबोचा। इसके साथ ही फरार आरोपी संदीप यादव को नोटिस के जरिए कोर्ट में पेश होने कहा गया है।
पढ़ें: छत्तीसगढ़ में मिर्गी के इंजेक्शन से लेकर प्रेग्नेंसी किट तक की सप्लाई में सीजीएमएससी फेल
आलू बेचने वाले ने लिखी सक्रिप्ट
इस मामले में सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात ये है कि ठगी की पूरी स्क्रिप्ट एक आलू बेचने वाले ने लिखी थी। आरोपी का नाम संदीप यादव है, जो दिव्यांग है। संदीप ने ही फर्जी क्रिप्टो स्कीम प्लान कर डॉक्टर को अपने जाल फंसाया।
पढ़ें: छत्तीसगढ़ में मिर्गी के इंजेक्शन से लेकर प्रेग्नेंसी किट तक की सप्लाई में सीजीएमएससी फेल
अलग-अलग खातों में ट्रांस्फर की रकम
आरोपियों ने अलग-अलग बैंकों के खाते में कई किश्तों में 14 लाख 10 हजार रुपए ट्रांसफर कराए। जिसके बाद राकेश कुमार ने इस रकम में से पांच लाख रुपए अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर किए। फिलहाल पुलिस मास्टरमाइंड संदीप यादव के साथ ही दूसरे आरोपियों की तलाश कर रही है।
छत्तीसगढ़ न्यूज, भिलाई न्यूज, दुर्ग-भिलाई न्यूज, क्राइम न्यूज, क्रिप्टोकरेंसी, क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग फ्रॉड, क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी, निवेश का झांसा, साइबर ठगी, साइबर ठगी छत्तीसगढ़, साइबर ठगी मामला, crypto trading, fraud, crypto, Cyber fraud, cyber fraud call, Arrest, Punjab