छत्तीसगढ़ में ठगी का जाल, लोन, पीएम आवास और नौकरी के नाम पर लाखों की लूट

छत्तीसगढ़ में ठगों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। लोन, प्रधानमंत्री आवास योजना और नौकरी दिलाने के नाम पर शातिर ठग नए-नए हथकंडे अपनाकर लोगों को चूना लगा रहे हैं। सरकारी योजनाओं का लालच देकर ये ठग भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं।

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
Trap of fraud in Chhattisgarh the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में ठगों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। लोन, प्रधानमंत्री आवास योजना और नौकरी दिलाने के नाम पर शातिर ठग नए-नए हथकंडे अपनाकर लोगों को चूना लगा रहे हैं। सरकारी योजनाओं का लालच देकर ये ठग भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं और उनकी मेहनत की कमाई हड़प लेते हैं। पुलिस की चेतावनियों के बावजूद लोग इन ठगों के झांसे में आ रहे हैं, जिसके चलते प्रदेश में ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें... लाड़ली बहना योजना के नाम पर ऐसे हो रही बहनों से ठगी, गिरोह का पर्दाफाश

रायपुर में पीएम आवास के नाम पर 13 लाख की ठगी

रायपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। शातिर ठग एन जिल्लैया उर्फ जीतू ने खुद को नगर निगम के अधिकारियों का करीबी बताकर कई लोगों से लगभग 13 लाख से अधिक राशि की ठगी की। ठगी के शिकार प्रफुल्ल कुमार बंजारी (दो लाख), नर्मदा खुंटे (साढ़े सात लाख, तीन आवास के नाम पर), दीक्षा जांगड़े (दो लाख) और सुनील कुमार पात्रे (दो लाख) शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें... PM आवास के नाम पर लाखों की ठगी... फर्जी निगम अफसर बन लूटा

जीतू ने इन लोगों से किस्तों में पैसे लिए, लेकिन न तो मकान दिलाया और न ही पैसे लौटाए। जब पीड़ितों ने दबाव बनाया, तो वह अधिकारियों से अपनी कथित पहचान का रौब दिखाकर उन्हें चुप कराता रहा।पीड़ितों की शिकायत के बाद राजेंद्र नगर पुलिस ने जीतू के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। हालांकि, आरोपी अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें... खाकी फिर बनी ठगी की शिकार, बदमाश ने खुद को ASP बताकर की वारदात

दुर्ग में फर्जी बैंक अधिकारी ने फैलाया जाल

दुर्ग जिले के बोरी थाना क्षेत्र में भी पीएम आवास योजना के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। चेतन कुमार वर्मा नामक शख्स खुद को बैंक ऑफ बड़ौदा का अधिकारी बताकर ग्रामीणों से लोन दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठ रहा था। उसने निजेन्द्र बारले से जरूरी दस्तावेज लेकर फोन-पे के जरिए 34,000 रुपये की ठगी की। चेतन अपने साथी अतेश गंजीर के साथ मिलकर गांव-गांव स्कॉर्पियो गाड़ी से घूमता था और लोगों को लोन के फॉर्म भरवाकर पैसे लेने के बाद गायब हो जाता था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

ये खबर भी पढ़ें... अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन ठग गैंग का पर्दाफाश... USA और कनाडा के लोगों से लुट रहे थे पैसे

21.81 लाख की ठगी में तीन गिरफ्तार

इसी तरह के दूसरे मामले में, प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर 21.81 लाख की ठगी कर ली गई। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों गिरफ्तार किया है। इस ठगी गिरोह का सरगना कांग्रेस नेता सय्यद तहजीबुल हसन आबिदी है, जो पहले से जेल में बंद था। पुलिस ने कोर्ट की अनुमति से उसे हिरासत में लिया। पीड़ित प्रफुल्ल बंजारी ने बताया कि जीतू ने उसे अमलीडीह में फ्लैट दिलाने का झांसा दिया और 5.10 लाख रुपये ऐंठ लिए। पूछताछ में जीतू ने शेख अशरफ का नाम लिया, जिसके बाद पुलिस ने अशरफ और हसन को भी गिरफ्तार किया।

जमीन के नाम पर भी ठगी

ठग केवल सरकारी योजनाओं तक सीमित नहीं हैं। कई लोग जमीन दलाल बनकर सरकारी, नजूल और घास भूमि बेचकर लोगों को ठग रहे हैं। कुछ मामलों में ठगों ने सैकड़ों एकड़ जमीन के सौदे कर लाखों रुपये हड़प लिए।

चेतावनी के बावजूद आखिर क्यों ठगी के शिकार बन रहे लोग?

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे लोन, आवास या नौकरी दिलाने के नाम पर किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा न करें। कोई भी व्यक्ति सरकारी योजना के नाम पर पैसे मांगे, तो पहले उसकी सत्यता की जांच करें। एएसपी ने कहा कि ठग अब ग्रामीण क्षेत्रों को भी निशाना बना रहे हैं, इसलिए जागरूकता बेहद जरूरी है। सरकारी योजनाओं की जानकारी आधिकारिक माध्यमों से लें और ठगों के झांसे में न आएं। अपनी मे balloons की कमाई बचाने के लिए सतर्क रहें।

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

साइबर ठगी छत्तीसगढ़ | रायपुर ठगी मामला | लोन घोटाला | प्रधानमंत्री आवास योजना ठगी | ठगी का जाल | नौकरी के नाम पर ठगी | जमीन दलाली घोटाला | पीएम आवास योजना फर्जीवाड़ा | छत्तीसगढ़ ठगी समाचार | trap of fraud | Pradhan Mantri Awas Yojana fraud | loan scam | Raipur fraud case | Cyber ​​fraud | Chhattisgarh Cyber fraud | fake bank officer | fraud in the name of job | land brokerage scam | PM Awas Yojana fraud | chhattisgarh fraud news

Cyber ​​fraud Chhattisgarh Cyber fraud नौकरी के नाम पर ठगी ठगी का जाल प्रधानमंत्री आवास योजना ठगी लोन घोटाला रायपुर ठगी मामला साइबर ठगी छत्तीसगढ़ फर्जी बैंक अधिकारी जमीन दलाली घोटाला पीएम आवास योजना फर्जीवाड़ा छत्तीसगढ़ ठगी समाचार trap of fraud Pradhan Mantri Awas Yojana fraud loan scam Raipur fraud case fake bank officer fraud in the name of job land brokerage scam PM Awas Yojana fraud chhattisgarh fraud news