छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के डीए में 2 फीसदी का इजाफा, केंद्र के बराबर 55 फीसदी मिलेगा मंहगाई भत्ता

छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा मिला है। मुख्यमंत्री ने उनके महंगाई भत्ते (DA) में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है। इस बढ़ोतरी के बाद, अब राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 55 प्रतिशत हो गया है।

author-image
Arun Tiwari
New Update
DA of Chhattisgarh employees increased  the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रायपुर : सरकार ने प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के अधिकारी कर्मचारियों के लिए दो प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की। दो प्रतिशत की वृद्धि के साथ अब कर्मचारियों को केंद्र के बराबर 55 प्रतिशत मंहगाई भत्ता मिलेगा।इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।     

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार की अटकलें तेज: अमर अग्रवाल की राज्यपाल से मुलाकात ने बढ़ाई हलचल

कैबिनेट के फैसले

मंत्रिपरिषद द्वारा निर्णय लिया है कि राज्य के अनुसूचित क्षेत्र एवं माडा पॉकेट क्षेत्र में रहने वाले अंत्योदय और प्राथमिकता श्रेणी के परिवारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली  के अंतर्गत हर माह वितरित किए जाने वाले 2 किलो चना की आवश्यक मात्रा नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा NeML ई-ऑक्शन प्लेटफार्म के माध्यम से खरीदी जाएगी।

यह खरीदी वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत 0.25 प्रतिशत या इससे कम ट्रांजैक्शन/सर्विस चार्ज पर की जाएगी।  इसके साथ ही मंत्रिपरिषद ने कहा है कि जुलाई 2025 से नवंबर 2025 तक जिन हितग्राहियों ने चना नहीं लिया है, उन्हें पात्रतानुसार यह चना दिसंबर 2025 तक वितरित कर दिया जाए।

ये खबर भी पढ़ें... साय कैबिनेट में पास हुई नई रेत नीति, DMF नियमो में भी बदलाव

भूखंड रियायती प्रीमियम दर पर

मंत्रिपरिषद ने नवा रायपुर में सूचना प्रौद्योगिकी (IT/IITS) उद्योग की स्थापना को प्रोत्साहित करने के लिए 90 एकड़ भूमि के भूखंड को रियायती प्रीमियम दर पर आबंटित करने का निर्णय लिया है। इस फैसले का उद्देश्य आईटी क्षेत्र में निवेश को आकर्षित करना और औद्योगिक विकास को गति देना है। रियायती दर पर भूमि उपलब्ध होने से निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़ेगी और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। 

ये खबर भी पढ़ें... साय कैबिनेट की आपात बैठक 12 जून को, शहीद ASP की पत्नी को नौकरी दे सकती है सरकार

शहरीकरण की प्रक्रिया को बल

इस पहल से नवा रायपुर में न सिर्फ तकनीकी और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यहां की बसाहट और शहरीकरण की प्रक्रिया को भी बल मिलेगा। आईटी कंपनियों की स्थापना से क्षेत्र में आधारभूत संरचनाएं विकसित होंगी, जिससे स्थानीय निवासियों को भी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें... साय कैबिनेट के अहम फैसले, सरेंडर करने वाले माओवादियों को सरकार देगी शिक्षा, सुरक्षा और रोजगार

thesootr links

द सूत्र कीt खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

छत्तीसगढ़ महंगाई भत्ता | छत्तीसगढ़ डीए बढ़ोतरी | कर्मचारियों को 55% महंगाई भत्ता | साय सरकार का तोहफा | केंद्र के बराबर महंगाई भत्ता 

छत्तीसगढ़ महंगाई भत्ता छत्तीसगढ़ डीए बढ़ोतरी कर्मचारियों को 55% महंगाई भत्ता साय सरकार का तोहफा केंद्र के बराबर महंगाई भत्ता