गर्लफ्रेंड से मिलने आया दलित युवक पानी के लिए गिड़गिड़ाता रहा

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले देर रात दलित युवक गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था। गांव के लोगों ने उसे पकड़कर पिटाई कर दी। युवक पानी के लिए गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन पानी नहीं दिया।

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
Dalit youth came to meet girlfriend begging for water the sootr

Dalit youth came to meet girlfriend begging for water the sootr Photograph: (Dalit youth came to meet girlfriend begging for water the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़े रबेली में देर रात एक युवक गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था। गांव के लोगों ने उसे देखा तो पकड़कर पिटाई करने लगे। इस दौरान युवक पानी के लिए गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन किसी ने उसे पानी नहीं दिया, बल्कि रात भर पीटते रहे। लोगों की पिटाई के कारण उसके सिर, आंख और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर में सेमीकंडक्टर और EV इंडस्ट्री होगी शुरू...मोदी ने दिए 75 करोड़

रात को गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था युवक

देवगांव निवासी एक दलित युवक का ग्राम बड़े रबेली की एक नाबालिग लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रात को युवक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था। इस दौरान लोगों ने उसे देख लिया और मारपीट की। युवक को गांव के चौराहे पर नग्न कर रातभर पीटा गया। अब इस मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है।

ये खबर भी पढ़ें... गर्मी से मिलेगी राहत, अंधड़ चलेंगे और वज्रपात की संभावना

ग्रामीणों ने युवक को रातभर पीटा

पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों और लड़की के परिजनों ने युवक को रातभर पीटा। अगले दिन सुबह उसे बीच चौराहे पर ले गए और फिर नग्न कर मारा। इस दौरान युवक पानी के लिए गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन किसी ने उसे पानी तक नहीं दिया। मारपीट के कारण उसके सिर, आंख और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।

ये खबर भी पढ़ें... रेलयात्रियों की बढ़ी परेशानी, एक साथ 35 ट्रेनें रद्द

मारपीट के दौरान मूकदर्शक रहे लोग 

मारपीट के दौरान गांव के अधिकांश लोग मूकदर्शक बने रहे। कुछ लोग बचाने के लिए आए तो उनको हटा दिया गया। पीड़ित को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सक्ती एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया कि मीडिया से घटना की जानकारी मिली है। पीड़ित का बयान लेकर नियमानुसार आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। 

ये खबर भी पढ़ें... राजधानी के मंदिरों में हनुमान जयंती पर लेजर शो और आतिशबाजी

Tags : Dalit youth | meet | girlfriend | Begging | water | CG News | shakti | दलित युवक से मारपीट 

दलित युवक से मारपीट गर्लफ्रेंड shakti CG News water Begging girlfriend meet Dalit youth