अमित शाह के लिए चक्रव्यू जैसा सुरक्षा कवच, कई लेयरों में जवान तैनात

Union Home Minister Amit Shah Visit Bastar : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 अप्रैल को दंतेवाड़ा दौरे पर आ सकते हैं। इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Dantewada borders sealed before union home minister amit Shah arrival the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 अप्रैल को दंतेवाड़ा दौरे पर आ सकते हैं। इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। पूरे जिले की सीमाओं को अभी से सील कर दिया गया है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। संवेदनशील स्थानों पर हथियारबंद जवानों की तैनाती की जा रही है। प्रदेश से लेकर जिला स्तर के अफसर केंद्रीय गृहमंत्री के आगमन की तैयारियों में जुटे हुए हैं। 

ये खबर भी पढ़िए...देशी और विदेशी शराब आज से एक ही दुकान पर मिला करेगी

दंतेश्वरी माता का आशीर्वाद लेंगे शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 अप्रैल को दंतेवाड़ा आयेंगे या नहीं और उनका प्रोटोकॉल क्या होगा यह अभी तक सार्वजनिक नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस और प्रशासनिक सूत्र बता रहे हैं कि वे सुबह सवा 11 बजे के करीब दंतेवाड़ा पहुंचेंगे यहां पहुंचते ही वे साढ़े 11 बजे दंतेश्वरी मंदिर जायेंगे और यहां माईजी के सामने मत्था टेंकेंगे। इसके बाद उनके दौरे की शुरूआत होगी।

ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : अगले 72 घंटे तक जमकर बरसेंगे बादल, अलर्ट जारी

FAQ

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कब दंतेवाड़ा दौरे पर आ सकते हैं?
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 अप्रैल को दंतेवाड़ा दौरे पर आ सकते हैं।
अमित शाह के दौरे के दौरान सुरक्षा के लिए क्या इंतजाम किए गए हैं?
अमित शाह के दौरे के दौरान पूरे जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है और संवेदनशील स्थानों पर हथियारबंद जवानों की तैनाती की जा रही है।
अमित शाह का दंतेवाड़ा में पहला कार्यक्रम क्या होगा?
अमित शाह का दंतेवाड़ा में पहला कार्यक्रम सुबह सवा 11 बजे के करीब दंतेवाड़ा पहुंचने के बाद दंतेश्वरी मंदिर में माईजी के सामने मत्था टेकने का होगा।

ये खबर भी पढ़िए...

स्टील प्लांट के अधिकारी हुए डिजिटल अरेस्ट, एक झटके में खाता खाली

CBI ने भूपेश बघेल पर ठगी और जुआ एक्ट में की FIR , महादेव सट्टा एप केस

अमित शाह Union Home Minister Amit Shah Amit Shah Chhattisgarh tour Union Home Minister Amit Shah's visit to Chhattisgarh Union Home Minister Amit Shah Bastar tour union home minister amit shah program amit shah Amit Shah Chhattisgarh visit amit shah chhattisgarh news