नक्सल ऑपरेशन में बड़ी सफलता: जिंदा IED के साथ 6 नक्सली गिरफ्तार, एक्टिव हुए जवान
मंगनार रोड पर नक्सलियों की एक और साजिश ध्वस्त! सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज कुख्यात नक्सली अनिल उर्फ कचनू सलाम भी शामिल है।
Dantewada. छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। दंतेवाड़ा मंगनार रोड के पास संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर थाना बारसूर, DRG और CRPF की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 5 किलो का जिंदा प्रेशर IED और कई नक्सली सामग्री बरामद की गई है (Dantewada 6 Naxalites arrested)।
पुलिस ने बताया कि हाल ही में गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में अनिल उर्फ कचनू सलाम, जमुना उर्फ जयमती मंडावी, सन्नु राम कश्यप, मनीष कश्यप, हरि राम कश्यप और सुलाराम कश्यप शामिल हैं। इनमें से अनिल सलाम पर विशेष ध्यान दिया गया है, क्योंकि वह कई गंभीर नक्सली घटनाओं जैसे पुलिस-नक्सली मुठभेड़, आगजनी और आईईडी विस्फोट में शामिल होने का आरोपी है।
पुलिस पार्टी को निशाना बनाने की थी साजिश
पूछताछ में गिरफ्तार नक्सलियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने मंगनार रोड पर पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से IED प्लांट किया था। सुरक्षाबलों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके से बरामद जिंदा IED को सुरक्षा मानकों के अनुसार निष्क्रिय कर दिया, जिससे किसी तरह की दुर्घटना टल गई।
थाना बारसूर में अपराध क्रमांक 13/2025 के तहत गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ धारा 61(2)(क), 190, 191(2) BNS और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया, ताकि कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाई जा सके।
दंतेवाड़ा नक्सल ऑपरेशन को 5 पॉइंट्स में समझें
नक्सल साजिश का पर्दाफाश: मंगनार रोड इलाके में कुछ संदिग्धों की गतिविधि की सूचना पर DRG, CRPF और बारसूर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया।
कुख्यात नक्सली गिरफ्तार: कार्रवाई में 6 नक्सली पकड़े गए, जिनमें बड़ा नाम अनिल उर्फ कचनू सलाम का है, जो कई मुठभेड़ों और आईईडी ब्लास्ट में शामिल रहा है।
जिंदा IED बरामद: टीम को मौके से 5 किलो का प्रेशर IED, फावड़ा, सबल और अन्य नक्सली सामग्री मिली, जिसे बाद में सुरक्षा मानकों के तहत निष्क्रिय किया गया।
नक्सल योजना नाकाम: गिरफ्तार नक्सलियों ने स्वीकार किया कि उन्होंनेमंगनार रोड पर पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए यह विस्फोटक लगाया था।
कानूनी कार्रवाई शुरू: सभी आरोपियों पर BNS की धारा 61(2)(क), 190, 191(2) और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 4, 5 के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया।
सुरक्षाबलों की यह त्वरित कार्रवाई एक बड़ी घटना को टालने में अहम साबित हुई। पुलिस का कहना है कि नक्सलियों की हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और ऐसे अभियानों को आगे भी जारी रखा जाएगा।
नक्सलियों की गिरफ्तारी दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाना क्षेत्र के मंगनार रोड के पास की गई, जहाँ सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा।
दंतेवाड़ा में कौन-कौन से नक्सली पकड़े गए?
दंतेवाड़ा में 6 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं। प्रमुख नक्सली अनिल उर्फ कचनू सलाम, जमुना उर्फ जयमती मंडावी, सन्नु राम कश्यप, मनीष कश्यप, हरि राम कश्यप और सुलाराम कश्यप ।
सुरक्षाबलों ने दंतेवाड़ा नक्सलियों के पास से क्या बरामद किया?
टीम ने 5 किलो का जिंदा प्रेशर IED, फावड़ा, सबल और अन्य नक्सली सामग्री बरामद की, जिसे बाद में सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय किया गया।