/sootr/media/media_files/2024/12/29/4iiTOnrsfcG2bZwXSzQ9.jpg)
Dantewada Thulthuli Naxalite Encounter 2024 : दंतेवाड़ा में नवंबर और दिसंबर में पुलिस फोर्स ने नक्सलियों को मार गिराने में बड़ी सफलता पाई है। पुलिस फोर्स के कसते शिकंजे से नक्सलियों में दहशत का माहौल है। यही वजह है कि नक्सलियों को मार गिराने के लिए पुलिस फोर्स जिस रास्ते से गई थी, उस पर नक्सलियों ने कदम- कदम प्रेशर आईईडी बिछा दी है।
भूपेश बघेल पर बढ़ा संकट, आबकारी मंत्री रहे लखमा के घर ED का छापा
थुलथुली में मारे गए थे 38 नक्सली
पिछले दिनों दंतेवाड़ा के जंगलों में पुलिस फोर्स ने नक्सलियों ने घेराबंदी की थी। इसमें 38 नक्सली मार गिराने में पुलिस ने सफलता हासिल की थी। नक्सलियों की घेराबंदी के लिए पुलिस फोर्स कौशलनार, थुलथुली के रास्ते जंगल गई थी। इस रास्ते पर नक्सलियों ने प्रेशर आईईडी बिछा दी हैं। नक्सलियों में दहशत है। उन्हें लगता है कि फोर्स इसी रास्ते से आकर फिर उन्हें मार गिरा सकती है।
कर्मचारियों का तीन गुना से ज्यादा बढ़ाया भत्ता, देखें किसे-कितना फायदा
बेकसूर आम लोग आ रहे आईईडी की चपेट में
जानकारी के अनुसार कौशलनार क्षेत्र में नक्सलियों की ओर से बिछाई गईं प्रेशर आईईडी में से तीन में ब्लास्ट हुआ है। इसमें एक ग्रामीण, भालू का परिवार व अन्य जानवर चपेट में आए। कौशलनार क्षेत्र में 500 से ज्यादा परिवार रहते हैं। ये लोग जंगल में वनोपज का संग्रहण कर अपना जीवन यापन करते हैं। नक्सलियों की ओर से आईईडी का जाल बिछाए जाने के बाद ग्रामीण भी दहशत में हैं। वे न जो वनोपज संग्रहण के लिए जंगल जा पा रहे हैं और न ही खाना पकाने के लिए लकड़ियां एकत्र कर पा रहे हैं।
शराब घोटाले पर कवासी लखमा बोले- मैं तो अनपढ़ हूं..अफसरों ने ही किया सब
नक्सलियों ने ग्रामीणों को दी चेतावनी
जानकारी के अनुसार कौशलनार क्षेत्र में प्रेशर आईईडी बिछाए जाने को लेकर नक्सलियों ने ग्रामीणों को चेतावनी जारी की है। इसमें कहा गया है कि इस इलाके में आईईडी का जाल बिछाया गया है। इसलिए ग्रामीण जंगल की ओर न आएं। वहीं, एसपी गौरव राय का कहना है कि अबूझमाड़ में सर्च अभियान चलाया जाएगा। नक्सली दहशत फैलाने के लिए ग्रामीणों की हत्या कर रहे हैं।
महिलाओं को BJP देगी बड़ी जिम्मेदारियां, लिस्ट तैयार