नक्सलियों को मारने जिस रास्ते गई फोर्स, वहां पग-पग पर बिछाई प्रेशर IED

Dantewada Thulthuli Naxalite Encounter 2024 : दंतेवाड़ा के जंगल में पुलिस फोर्स ने अब तक के सबसे बड़े एनकाउंटर में 38 नक्सलियों को मार गिराया था। फोर्स के कसते शिकंजे से नक्सलियों में दहशत।

author-image
Marut raj
New Update
Dantewada Thulthuli Naxalite Encounter 2024 the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Dantewada Thulthuli Naxalite Encounter 2024 :  दंतेवाड़ा में नवंबर और दिसंबर में पुलिस फोर्स ने नक्सलियों को मार गिराने में बड़ी सफलता पाई है। पुलिस फोर्स के कसते शिकंजे से नक्सलियों में दहशत का माहौल है। यही वजह है कि नक्सलियों को मार गिराने के लिए पुलिस फोर्स जिस रास्ते से गई थी, उस पर नक्सलियों ने कदम- कदम प्रेशर आईईडी बिछा दी है। 

भूपेश बघेल पर बढ़ा संकट, आबकारी मंत्री रहे लखमा के घर ED का छापा

थुलथुली में मारे गए थे 38 नक्सली

पिछले दिनों दंतेवाड़ा के जंगलों में पुलिस फोर्स ने नक्सलियों ने घेराबंदी की थी। इसमें 38 नक्सली मार गिराने में पुलिस ने सफलता हासिल की थी। नक्सलियों की घेराबंदी के लिए पुलिस फोर्स कौशलनार, थुलथुली के रास्ते जंगल गई थी। इस रास्ते पर नक्सलियों ने प्रेशर आईईडी बिछा दी हैं। नक्सलियों में दहशत है। उन्हें लगता है कि फोर्स इसी रास्ते से आकर फिर उन्हें मार गिरा सकती है। 

कर्मचारियों का तीन गुना से ज्यादा बढ़ाया भत्ता, देखें किसे-कितना फायदा

बेकसूर आम लोग आ रहे आईईडी की चपेट में

जानकारी के अनुसार कौशलनार क्षेत्र में नक्सलियों की ओर से बिछाई गईं प्रेशर आईईडी में से तीन में ब्लास्ट हुआ है। इसमें एक ग्रामीण, भालू का परिवार व अन्य जानवर चपेट में आए। कौशलनार क्षेत्र में 500 से ज्यादा परिवार रहते हैं। ये लोग जंगल में वनोपज का संग्रहण कर अपना जीवन यापन करते हैं। नक्सलियों की ओर से आईईडी का जाल बिछाए जाने के बाद ग्रामीण भी दहशत में हैं। वे न जो वनोपज संग्रहण के लिए जंगल जा पा रहे हैं और न ही खाना पकाने के लिए लकड़ियां एकत्र कर पा रहे हैं।

शराब घोटाले पर कवासी लखमा बोले- मैं तो अनपढ़ हूं..अफसरों ने ही किया सब

नक्सलियों ने ग्रामीणों को दी चेतावनी

जानकारी के अनुसार कौशलनार क्षेत्र में प्रेशर आईईडी बिछाए जाने को लेकर नक्सलियों ने ग्रामीणों को चेतावनी जारी की है। इसमें कहा गया है कि इस इलाके में आईईडी का जाल बिछाया गया है। इसलिए ग्रामीण जंगल की ओर न आएं। वहीं, एसपी गौरव राय का कहना है कि अबूझमाड़ में सर्च अभियान चलाया जाएगा। नक्सली दहशत फैलाने के लिए ग्रामीणों की हत्या कर रहे हैं।

महिलाओं को BJP देगी बड़ी जिम्मेदारियां, लिस्ट तैयार

FAQ

दंतेवाड़ा में पुलिस फोर्स ने हाल ही में कितने नक्सलियों को मार गिराया है ?
पुलिस फोर्स ने दंतेवाड़ा के जंगलों में 38 नक्सलियों को मार गिराने में सफलता हासिल की है।
नक्सलियों ने प्रेशर आईईडी बिछाकर किसे चेतावनी दी है ?
नक्सलियों ने ग्रामीणों को चेतावनी दी है कि जंगल की ओर न जाएं, क्योंकि वहां आईईडी का जाल बिछाया गया है।
प्रेशर आईईडी के कारण कौन-कौन सी घटनाएं हुई हैं ?
प्रेशर आईईडी के कारण एक ग्रामीण, भालू का परिवार और अन्य जानवरों की जान चली गई है। इस वजह से कौशलनार क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।



दंतेवाड़ा नक्सली ऑपरेशन दंतेवाड़ा नक्सली हमला Dantewada Naxalites  News अबूझमाड़ में नक्सली-पुलिस के बीच मुठभेड़ छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा नक्सल हमला Dantewada Naxalites operation IED छत्तीसगढ़ बस्तर नक्सल पीड़ित नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ दंतेवाड़ा नक्सली न्यूज