/sootr/media/media_files/2024/12/27/Hv55UKY3tnWBtaGNEJ3j.jpg)
Travel allowance of employees increased : नए साल से पहले छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने यात्रा भत्ते में वृद्धि कर दी है। इसको लेकर शुक्रवार को वित्त विभाग की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है। विष्णुदेव साय सरकार की ओर से यात्रा भत्ता नियमों में बदलाव कर कुछ संवर्गों के लिए स्थाई भत्ते की पात्रता और दरों को फिर से निर्धारित किया गया है।
DGP के लिए भेजे नाम दिल्ली ने लौटाए , इस IPS का नाम न जोड़ने पर सवाल
खूंखार नक्सली नेता की याद में बने 64 फीट के स्मारक को फोर्स ने उड़ाया
तीन गुना से ज्यादा होगा फायदा
राज्य सरकार की ओर से कर्मचारियों को अब 350 रुपए की जगह 1200 रुपए मासिक यात्रा भत्ता दिया जाएगा। जिला और तहसील स्तर के कर्मचारियों के यात्रा भत्ते में भी बढ़ोतरी की गई है। भृत्य जमादार, वन राजस्व विभाग के चेनमैन, न्यायिक और जीएसटी विभाग के प्रोसेस सर्वर, और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत पटवारियों को अब 300 रुपए की जगह पर 1000 रुपए प्रति माह यात्रा भत्ता दिया जाएगा।
RSS के 100 साल पूरे... मोहन भागवत रायपुर में मनाएंगे बड़ा जश्न
छत्तीसगढ़ के 14 जिलों में नए थाने खोल रही साय सरकार, देखें जगह के नाम