Conversion In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में आए दिन धर्मांतरण का मामला बढ़ता ही जा रहा है। पुलगांव चौक के पास धर्मांतरण का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपनी बहू को घर में प्रार्थना सभा आयोजित कराने के आरोप में पुलिस की मदद से जेल भिजवाया।
29 साल की MBBS डॉक्टर को खड़े-खड़े आया साइलेंट हार्ट अटैक, मौत
दरअसल, गीता यादव नाम की महिला अपने पति की मौत के बाद 2017 में ईसाई धर्म अपना चुकी थी और तब से हर सप्ताह चर्च जाकर प्रार्थना सभा में भाग लेने लगी थी। इसके अलावा, वह अपनी सास श्याम बाई पर भी मतांतरण का दबाव डालने की कोशिश कर रही थी, लेकिन सास ने इसे मानने से इनकार कर दिया।
UGC NET में शामिल हुआ 'आयुर्वेद बायोलॉजी'... जानिए पूरे नियम
10 लोग हुए गिरफ्तार
शनिवार को गीता ने पादरी डीके देशमुख को अपने घर बुलाकर प्रार्थना सभा आयोजित की। सास श्याम बाई ने बहू को ऐसा करने से मना किया, लेकिन गीता ने बात नहीं मानी। इसके बाद श्याम बाई ने स्थानीय हिंदूवादी संगठनों और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गीता यादव, पादरी और सभा में शामिल अन्य 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
अडानी की कंपनी ने मुर्दे के नाम पर ली फर्जी मंजूरी, संकट के बादल छाए
थाना प्रभारी पुष्पेंद्र भट्ट ने बताया कि सास-बहू के विवाद के चलते इस प्रकरण ने जोर पकड़ा और हिंदूवादी संगठनों ने थाने में आकर विरोध भी किया। हालांकि, तब तक पुलिस ने सभा में शामिल सभी लोगों को हिरासत में ले लिया था, और उन्हें कानूनी कार्रवाई के तहत जेल भेज दिया।