बंद कमरे में मिली थी मां और दो बच्चों की लाश...अब पति पर अटकी शक की सुई

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम किदा से गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। एक बंद कमरे में एक महिला और उसके दो मासूम बच्चों की लाशें मिलीं, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

author-image
Harrison Masih
New Update
dead bodies of mother two children raigarh murder chattisgarh the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम किदा से गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। एक बंद कमरे में एक महिला और उसके दो मासूम बच्चों की लाशें मिलीं, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मरने वालों में महिला सुकांति साहू (35), उसका बेटा युगल साहू (10) और बेटी प्राची साहू (8) शामिल हैं। इस दर्दनाक घटना के बाद अब महिला के पति महेंद्र साहू पर हत्या का संदेह गहराता जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें... मधुमक्खियों के हमले से युवक की दर्दनाक मौत, कर डाली थी ये गलती...

कमरे से उठी दुर्गंध ने खोला रहस्य

स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों शव कई दिन पुराने थे और सड़ चुके थे। कमरे से उठ रही तीव्र दुर्गंध करीब 200 से 300 मीटर तक फैल गई थी। इसी बदबू के चलते गांव वालों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे के भीतर तीनों की लाशें क्षत-विक्षत हालत में मिलीं।

डॉग स्क्वॉड ने पति पर जताया शक

पुलिस ने जांच में तेजी लाते हुए डॉग स्क्वॉड की मदद ली। जब डॉग को मृतकों के कपड़े सूंघाकर संदिग्धों की पहचान के लिए ले जाया गया, तो वह सीधा महेंद्र साहू के पास जाकर रुक गया और उस पर चढ़ गया। दो बार की यह क्रिया स्पष्ट संकेत देती है कि महेंद्र पर पुलिस का शक मजबूत होता जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें... 24 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 87 लाख से अधिक का था इनाम

हत्या का तरीका और संदिग्ध की पृष्ठभूमि

गांव वालों के मुताबिक, तीनों के गले पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं। आशंका है कि उनकी हत्या रात के अंधेरे में की गई और उसके बाद दरवाजा बंद कर आरोपी भाग निकला। सूत्रों के अनुसार, महेंद्र साहू गांजा और शराब के नशे में अक्सर रहता था और कुछ दिन पहले ही घर से कमाने के लिए निकला था, लेकिन वह चुपचाप वापस लौट आया था।

पोस्टमॉर्टम के बाद शव सौंपे गए

शुक्रवार को तीनों का पोस्टमॉर्टम किया गया और शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस अब हत्या के कारण और महेंद्र साहू की भूमिका की गहराई से जांच कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें... ओपन स्कूल परीक्षा परिणाम 2025 घोषित: बालिकाओं ने फिर मारी बाजी

क्या कहती है पुलिस

छाल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज का कहना है कि मामला बेहद संवेदनशील है और फिलहाल किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। तीनों शव बुरी तरह सड़ चुके थे, जिससे मौत के कारणों की पुष्टि में देरी हो रही है। हर एंगल से जांच जारी है और जल्द ही सच सामने लाने का प्रयास किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें... बीएसएफ के जवानों के बीच पहुंचे सीएम, लगाया विजय तिलक

dead bodies | murder | Raigarh | chattisgarh | बंद कमरे में मिली लाश | छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ हत्या बंद कमरे में मिली लाश लाश chattisgarh Raigarh murder dead bodies