छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मधुमक्खियों के झुंड के हमले में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मुरली चावला (35) के रूप में हुई है, जो बनियापारा, धमतरी का निवासी था। बताया जा रहा है कि युवक पार्टी में जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन कुछ ही घंटों बाद अमलतास पुरम के पास सड़क किनारे बेहोश अवस्था में पाया गया।
दोस्तों को दी थी पार्टी में जाने की जानकारी
मुरली 22 मई को अपने दोस्तों को पार्टी में जाने की बात कहकर निकला था। देर शाम वह अमलतास पुरम क्षेत्र में अचेत अवस्था में मिला। उसके दोस्तों ने तत्काल उसे धमतरी के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें... WhatsApp पर फोटो, कॉल पर डील...घर मालकिन ही चला रही थी जिस्म का कारोबार
शरीर पर डंक के 15 से अधिक निशान
कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर की जांच में मधुमक्खियों के डंक के 15 से अधिक निशान पाए गए, जो मुख्य रूप से शरीर के निचले हिस्सों में थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी किसी अन्य प्रकार की चोट की पुष्टि नहीं हुई है। जिला अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर नसीम ने भी युवक की मौत का कारण मधुमक्खियों के डंक से फैला विष बताया है।
ये खबर भी पढ़ें... ओपन स्कूल परीक्षा परिणाम 2025 घोषित: बालिकाओं ने फिर मारी बाजी
मधुमक्खियों से सावधानी बरतने की अपील
डॉ. नसीम ने लोगों से अपील की है कि जहां भी मधुमक्खियों का छत्ता हो, वहां से दूरी बनाए रखें। उन्होंने यह भी चेताया कि मधुमक्खियों के छत्ते के नीचे धुआं फैलाना, पटाखा फोड़ना या छेड़छाड़ करना बेहद खतरनाक हो सकता है। मधुमक्खी के डंक में मौजूद जहर शरीर में फैलकर जानलेवा हो सकता है।
ये खबर भी पढ़ें... देश में फिर से बढ़ा कोरोना का खतरा, छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी
पुलिस जांच जारी
कोतवाली थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक किस स्थान पर मधुमक्खियों के संपर्क में आया और क्या कोई अन्य कारण इसमें शामिल हो सकता है। यह घटना एक गंभीर चेतावनी है कि प्राकृतिक जीव-जंतुओं से असावधानी बरतना कभी-कभी जानलेवा भी साबित हो सकता है।
ये खबर भी पढ़ें... शादी से कुछ घंटे पहले बाथरूम में मिली दुल्हन की लाश, सदमे में परिजन
young boy died | BEE ATTACK | dhamtari | chattisgarh | मधुमक्खियों का जनलेवा हमला