देश में फिर से बढ़ा कोरोना का खतरा, छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़: देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस अपने पैर पसारता दिख रहा है। विभिन्न राज्यों से कोविड-19 संक्रमण के नए मामलों की पुष्टि होने के बाद छत्तीसगढ़ में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में आ चुका है।

author-image
Harrison Masih
New Update
corona alert issued raipur Chhattisgarh covi 19 the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़: देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस अपने पैर पसारता दिख रहा है। विभिन्न राज्यों से कोविड-19 संक्रमण के नए मामलों की पुष्टि होने के बाद छत्तीसगढ़ में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में आ चुका है और तैयारियों को लेकर गंभीरता से कदम उठाए जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें... शादी से कुछ घंटे पहले बाथरूम में मिली दुल्हन की लाश, सदमे में परिजन

देशभर में बढ़ रहे मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल देश में कोरोना के 257 नए मामले सामने आए हैं। ये मामले मुख्य रूप से कर्नाटक, ओडिशा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात और केरल जैसे राज्यों से सामने आए हैं। इन राज्यों में कोरोना की स्थिति को लेकर निगरानी बढ़ा दी गई है और केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस

छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में संक्रमण की संभावित वापसी को देखते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस ली, जिसमें उन्होंने कोरोना से निपटने की तैयारियों और सरकार की रणनीति की जानकारी साझा की।

ये खबर भी पढ़ें... आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में घोटाला, 13 नियुक्तियों में गड़बड़ी, चयन समिति को नोटिस

मेकाहारा अस्पताल में OPD सेवा

इस बीच रायपुर स्थित प्रमुख सरकारी अस्पताल मेकाहारा (डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल हॉस्पिटल) में शुक्रवार से आउट पेशेंट डिपार्टमेंट (OPD) सेवा फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया है। इससे आम जनता को सामान्य इलाज और कोरोना संबंधी लक्षणों की जांच की सुविधा आसानी से मिल सकेगी।

विशेष टीम गठित

मेकाहारा अस्पताल में स्वास्थ्य अधिकारियों और विशेषज्ञों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें कोरोना से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की गई:

मरीजों के इलाज के लिए संसाधनों की समीक्षा

दवा और मेडिकल सप्लाई की उपलब्धता सुनिश्चित करना

बेड और ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था

पीपीई किट और मास्क की उपलब्धता

सैंपल जांच की प्रक्रिया को तेज़ और सुलभ बनाना

विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम का गठन, जो कोविड मामलों की निगरानी और दिशा-निर्देश तय करेगी

ये खबर भी पढ़ें... बैडमिंटन कोर्ट में ही खिलाड़ी जमीन पर गिर पड़ा और सांसें थम गईं

स्वास्थ्य विभाग की अपील

स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे सावधानी बरतें, भीड़भाड़ वाले स्थानों में मास्क पहनें, हाथों की स्वच्छता बनाए रखें, और कोविड टीकाकरण से वंचित लोग जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं। किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी गई है।

यह स्थिति अभी नियंत्रण में है, लेकिन अगर सावधानी नहीं बरती गई तो यह गंभीर रूप ले सकती है। ऐसे में ज़रूरत है सामूहिक जिम्मेदारी निभाने की, ताकि कोरोना की इस संभावित नई लहर को समय रहते रोका जा सके।

ये खबर भी पढ़ें... DRG के खौफ से नक्सलियों की नींद हराम, बसव राजू की डायरी खोलती है राज

Corona alert | Covid-19 | Raipur | chattisgarh | कोरोना का खतरा बढ़ा | कोरोना अलर्ट | कोविड 19 वायरस

छत्तीसगढ़ रायपुर कोविड 19 वायरस कोरोना अलर्ट कोरोना का खतरा बढ़ा chattisgarh Raipur Covid-19 Corona alert