छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सप्रे शाला जिला बैडमिंटन कोर्ट से एक दुखद और हृदयविदारक खबर सामने आई है। सुबह, एक युवा खिलाड़ी, हिमांशु श्रीवास्तव अपने सपनों को पंख देने के लिए बैडमिंटन कोर्ट में उतरा था, अचानक दुनिया को अलविदा कह गया। मात्र 35 वर्ष की उम्र में हिमांशु की संदिग्ध मौत ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे समुदाय को स्तब्ध कर दिया है।
ये खबर भी पढ़ें... विस्फोटक समेत 7 नक्सली गिरफ्तार, इनमें 2 लाख का इनामी डिप्टी कमांडर भी शामिल
पहली बार पहुंचा था सप्रे बैडमिंटन एकेडमी
हिमांशु भिलाई सेक्टर-04 का निवासी था और अपनी पत्नी के साथ रायपुर में रह रहा था। पहली बार सप्रे बैडमिंटन एकेडमी पहुंचा था। वह उत्साह के साथ कोर्ट में उतरा, जहां उसने वहां मौजूद खिलाड़ियों के साथ खेलने की इच्छा जताई। सभी ने उसका स्वागत किया और वह खेल में शामिल हो गया। लेकिन, नियति को शायद कुछ और ही मंजूर था। कुछ देर खेलने के बाद हिमांशु थककर कोर्ट के किनारे बैठ गया। अचानक वह जमीन पर गिर पड़ा, और उसकी सांसें थम गईं।
ये खबर भी पढ़ें... खनन माफियाओं ने तालाब के आसपास बिछाया बारूद का जाल, खतरे में ग्रामीण
हार्ट अटैक को माना जा रहा कारण
मौके पर मौजूद खिलाड़ियों ने तुरंत उसे डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल (मेकाहारा) पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हार्ट अटैक को इस दुखद घटना का कारण माना जा रहा है, लेकिन पुलिस ने इसे संदिग्ध मानते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली थाना पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है, ताकि हिमांशु की मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
ये खबर भी पढ़ें... 3 साल से कागजों में बंट रहा अमृत, अटल मिशन के 200 करोड़ खर्च लेकिन हासिल आई शून्य
बैडमिंटन समुदाय के लिए गहरा आघात
ये खबर भी पढ़ें... प्री-मानसून की एंट्री... द्रोणिका के एक्टिव होते ही होगी धमाकेदार बारिश
हिमांशु का यूं अचानक चले जाना उनके परिवार, दोस्तों और बैडमिंटन समुदाय के लिए एक गहरा आघात है। एक युवा अपने जुनून को जीने के लिए कोर्ट में उतरा था, उसकी जिंदगी का खेल इतनी जल्दी खत्म हो जाएगा, यह किसी ने नहीं सोचा था। इस दुख की घड़ी में, हिमांशु के परिवार के प्रति सभी की संवेदनाएं हैं।
player | ground | Badminton | Court | Stopped | Breathing Stopped | Raipur