न्यायधानी महामाया मंदिर ट्रस्ट उपाध्यक्ष फरार... 4 और कछुओं की मौत

25 मार्च 2025 को महामाया मंदिर परिसर स्थित कुंड में 23 कछुओं की मौत हो गई थी। वन विभाग की टीम अभी इस मामले की जांच कर रही थी कि मंदिर परिसर स्थित कल्पेशरा तालाब में फिर से 4 कछुओं की मौत हो गई।

author-image
Marut raj
New Update
Death of turtles in Mahamaya temple Bilaspur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ की धर्म नगरी रतनपुर में कछुओं की मौत का मामला बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले में वन विभाग की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए महामाया ट्रस्ट के पदाधिकारियों को बचाने का आरोप लग रहा है। पुलिस की ओर से इस मामले में सिर्फ ट्रस्ट के उपाध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। FIR दर्ज होने के बाद उपाध्यक्ष फरार है। इससे पहले रविवार को स्थानीय लोगों ने रतनपुर बंद कराकर विरोध जताया और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

ये खबर भी पढ़िए....  राजधानी में थाने के अंदर ASI की कॉलर पकड़ी, ढाबे के विवाद पर हंगामा

दो मछुआरों को जेल भेजा, तीन आरोपी फरार

उल्लेखनीय है कि 25 मार्च 2025 को महामाया मंदिर परिसर स्थित कुंड में 23 कछुओं की मौत हो गई थी। वन विभाग की टीम अभी इस मामले की जांच कर रही थी कि 8 अप्रैल को मंदिर परिसर स्थित कल्पेशरा तालाब में फिर से 4 कछुओं की मौत हो गई। लगातार हो रही कछुओं की मौत और वन विभाग की कार्रवाई से नाखुश लोगों ने नाराजगी जताई है। लोगों का आरोप है कि वन विभाग के अफसर मामले को गंभीरता से लेने के बजाय केवल खानापूर्ति कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़िए....  भिलाई में 250 से ज्यादा घर ढहाए जाएंगे... 60 पर चला बुलडोजर

इस पूरे मामले में वन विभाग की कार्रवाई पर लोगों का कहना है कि गंभीर मामले में केवल दो मछुआरों को आरोपी बनाकर जेल भेजा गया है। वहीं, तीन आरोपी फरार हैं। इसमें भी मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष केवल सतीश शर्मा को दोषी बताया गया है। हालांकि, वो भी फरार है।

ट्रस्ट के पदाधिकारियों से  नहीं हुई पूछताछ

स्थानीय लोगों के अनुसार वन विभाग ने इस मामले में न तो ट्रस्ट के पदाधिकारियों से पूछताछ की और न ही किसी से जवाब तलब किया। उपाध्यक्ष सतीश शर्मा ने अपने बयान में बताया है कि कुंड की सफाई समिति के निर्णय से हुआ है। ऐसे में जाहिर है कि अगर सतीश शर्मा को आरोपी बनाया गया है तो अन्य पदाधिकारियों को भी आरोपी बनाया जाना चाहिए, लेकिन वन विभाग के अफसरों ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की है।

ये खबर भी पढ़िए....  सरकार से देशी - विदेशी शराब की दुकान खोलने की मांग, महिलाएं भी शामिल

उग्र आंदोलन की चेतावनी

इस घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने रविवार को रतनपुर बंद रखा। इस दौरान सुबह से लेकर दोपहर तक स्थानीय लोग घूम-घूमकर दुकानों को बंद कराते रहे। वहीं, तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर सभी दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।

ये खबर भी पढ़िए....  सरकारी कर्मचारियों की तरह संविदा कर्मियों को भी मिलेगी छुट्टी

 

बिलासपुर न्यूज | maa mahamaya mandir thousand year old history | Bilaspur News | CG News | cg news hindi | cg news in hindi | cg news live | cg news live news | cg news today | दुर्लभ प्रजाति के कछुए | turtles of rare species | महामाया मंदिर इतिहास

CG News Bilaspur News बिलासपुर न्यूज turtles of rare species दुर्लभ प्रजाति के कछुए cg news in hindi cg news hindi cg news today maa mahamaya mandir thousand year old history महामाया मंदिर इतिहास cg news live news cg news live