सरकार से देशी - विदेशी शराब की दुकान खोलने की मांग, महिलाएं भी शामिल

संडी एवं उसके आसपास के ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में देशी एवं विदेशी शराब दुकान खोले जाने की मांग को लेकर 100 से अधिक आवेदन सुशासन तिहार के अंतर्गत सौंपे गए हैं।

author-image
Marut raj
New Update
Demand for opening of liquor shop in Baloda Bazar district on Sushasan Tihar the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में शराब दुकान खोलने की मांग का मामला सामने आया है। इसे लेकर आबकारी विभाग को आवेदन प्राप्त हुए हैं। छत्तीसगढ़ शासन की नई शराब नीति के अंतर्गत जहां प्रदेशभर में नई शराब दुकानों के विरोध की आवाजें उठ रही हैं, वहीं बलौदा बाजार जिले के पलारी तहसील अंतर्गत ग्राम संडी से एक अलग तरह की मांग सामने आई है।

ये खबर भी पढ़िए....  राजधानी में थाने के अंदर ASI की कॉलर पकड़ी, ढाबे के विवाद पर हंगामा

संडी एवं उसके आसपास के ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में देशी एवं विदेशी शराब दुकान खोले जाने की मांग को लेकर 100 से अधिक आवेदन सुशासन तिहार के अंतर्गत आबकारी विभाग को सौंपे गए हैं। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा महिलाओं की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही।

समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही


संडी के उप सरपंच राजेंद्र मनहरे के माध्यम से दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की बिक्री लंबे समय से हो रही है। आबकारी विभाग और पुलिस की ओर से प्रभावी कार्रवाई न होने के चलते यह समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। पूर्व में गांव में एक देशी शराब दुकान संचालित थी, जो मानकों का पालन न करने के कारण बंद कर दी गई थी। अब पुनः क्षेत्र में वैध शराब दुकान की आवश्यकता महसूस की जा रही है। 

ये खबर भी पढ़िए....  भिलाई में 250 से ज्यादा घर ढहाए जाएंगे... 60 पर चला बुलडोजर


अवैध शराब बिक्री पर होगा नियंत्रण 

वहीं महिलाओं का कहना है कि गांव के विभिन्न स्थानों पर कोचियों के द्वारा अवैध शराब की बिक्री की जाती है, जिससे कि बस्ती एवं मोहल्ले का माहौल खराब होता है। आए दिन लड़ाई झगड़ा एवं विवाद की स्थिति निर्मित होती है। ग्रामीणों ने अपने आवेदन में यह भी कहा कि ग्राम संडी एवं मुड़पार पंचायत की संयुक्त जनसंख्या 3000 से अधिक है।

ये खबर भी पढ़िए....  XUV ने बाइक सवारों की मारी टक्कर... 3 युवकों की दर्दनाक मौत

साथ ही संडी एक बड़ा व्यापारिक केंद्र है, जहां प्रतिदिन हजारों लोग आते-जाते हैं। वर्तमान में विदेशी शराब खरीदने के लिए लोगों को पलारी (15 किमी) या खरोरा (20 किमी) जाना पड़ता है, जिससे समय और धन दोनों की हानि होती है। इस वजह से ग्रामवासियों का मानना है कि यदि निर्धारित मानकों के अनुरूप एक वैध शराब दुकान स्थापित की जाती है, तो इससे अवैध बिक्री पर नियंत्रण लगाया जा सकेगा तथा गांव में शांति व्यवस्था बनी रहेगी।

ये खबर भी पढ़िए....  सरकारी कर्मचारियों की तरह संविदा कर्मियों को भी मिलेगी छुट्टी

इस संबंध में जिला आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक जेलेश सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन शासन को नियमानुसार अग्रेषित किए जाएंगे। यदि शासन से स्वीकृति मिलती है, तो नियमानुसार शराब दुकान खोले जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।

 

देखें आवेदन...

 

undefined

प्रीमियम विदेशी शराब दुकान | विदेशी शराब छत्तीसगढ़ बेवरेज कार्पोरेशन | खोलें शराब दुकान | छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग | baloda bazar | baloda bazar news | liquor shop | chhattisgarh liquor shops | chhattisgarh Excise department 

प्रीमियम विदेशी शराब दुकान विदेशी शराब छत्तीसगढ़ बेवरेज कार्पोरेशन खोलें शराब दुकान शराब दुकान छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग बलौदा बाजार baloda bazar baloda bazar news liquor shop chhattisgarh liquor shops chhattisgarh Excise department