दिल्ली ब्लास्ट पर गरमाई छत्तीसगढ़ की राजनीति: भूपेश बघेल ने अमित शाह से मांगा इस्तीफा, डिप्टी सीएम ने किया पलटवार

दिल्ली ब्लास्ट को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमाई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से तत्काल इस्तीफे की मांग की और कहा कि इतनी गंभीर सुरक्षा घटना के समय गृह मंत्री चुनाव प्रचार में व्यस्त थे।

author-image
Harrison Masih
New Update
delhi-blast-bhupesh-baghel-amit-shah-resignation-demand-vijay-sharma the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. दिल्ली ब्लास्ट की घटना के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में बयानबाजी तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उप मुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा के बीच अब सीधा राजनीतिक टकराव दिख रहा है। घटना को लेकर भूपेश बघेल ने केंद्र और सुरक्षा एजेंसियों पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए कहा कि दिल्ली जैसे संवेदनशील क्षेत्र में बड़ा धमाका हो जाए और कोई जवाबदेही तय न हो, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है।

बघेल ने की गृह मंत्री अमित शाह से तत्काल इस्तीफे की मांग

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से तत्काल प्रभाव से इस्तीफे की मांग कर दी है।

बघेल ने कहा कि— “इतनी गंभीर सुरक्षा घटना के समय गृह मंत्री चुनाव प्रचार में व्यस्त थे, जबकि देश की राजधानी और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी जिम्मेदारी है। इतने बड़े सुरक्षा चूक के बाद गृह मंत्री को पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।” बघेल ने यह भी कहा कि देश की राजधानी में धमाका हो जाए और मौजूदा नेतृत्व सिर्फ बयानबाजी करे, यह देश के लिए बेहद खतरनाक स्थिति है।

बघेल ने सवाल उठाया— “पुलवामा में 300 किलो RDX कहां से आया था? इसका जवाब आज तक नहीं मिला। दिल्ली ब्लास्ट के दोषियों को भी कैसे इतनी आसानी से मौका मिला?”

उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में जवाबदेही महत्वपूर्ण है, राजनीति नहीं।

ये खबर भी पढ़ें... दिल्ली में ब्लास्ट के बाद एमपी में हाई अलर्ट, धीरेंद्र शास्त्री की भी सुरक्षा बढ़ी

ये खबर भी पढ़ें... दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास विस्फोट, 12 की मौत और कई घायल, राजधानी में हाई अलर्ट

गृह मंत्री विजय शर्मा का पलटवार

छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने बघेल पर पलटवार करते हुए कहा कि ऐसी संवेदनशील परिस्थिति में राजनीति करना “निम्न स्तर” की राजनीति है।

विजय शर्मा ने कहा— “10 साल बाद इस तरह का विस्फोट हुआ है। स्थिति सामान्य होने दें। पहले जांच पूरी हो जाए, फिर सदन में चर्चा करें। अभी अंतिम संस्कार तक नहीं हुआ और राजनीति शुरू कर दी गई। यह राजनीति में निम्नता है।”

उन्होंने कहा कि किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता, और यदि यह आतंकी घटना साबित होती है तो एक भी लिंक नहीं छूटेगा, हर दोषी पकड़ा जाएगा।

विपक्ष के आरोपों पर प्रतिक्रिया—'धमाकों का चुनाव से कोई संबंध नहीं'

विजय शर्मा ने विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे आरोपों को खारिज करते हुए कहा— “देश में हर 3–6 महीने में कहीं न कहीं चुनाव होते रहते हैं। घटनाओं के होने का कोई तय समय नहीं होता। इसे चुनाव से जोड़ना गलत है।”

अमित बघेल की तलाश पर भी बोले गृह मंत्री

विजय शर्मा ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ के अमित बघेल पर विभिन्न समाज के पूज्य पुरुषों के खिलाफ टिप्पणी करने के आरोपों में एफआईआर दर्ज हुई है और उनकी तलाश जारी है। उन्होंने जनता से जांच में सहयोग की अपील की और कहा कि पुलिस हर दिशा में अलर्ट है।

ये खबर भी पढ़ें... दिल्ली धमाके के बाद छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट - सुरक्षा चाक-चौबंद, हर जगह कड़ी निगरानी!

ये खबर भी पढ़ें... अजमेर दरगाह ब्लास्ट केस : SC का नोटिस, असीमानंद सहित 7 के बरी होने पर सरकार से मांगा जवाब

छत्तीसगढ़ की राजनीति भूपेश बघेल गृहमंत्री विजय शर्मा दिल्ली में ब्लास्ट
Advertisment