/sootr/media/media_files/2025/11/11/highalart-in-cg-2025-11-11-12-47-52.jpg)
Photograph: (the sootr)
RAIPUR. दिल्ली में लाल किले के करीब कार में हुए भयानक धमाके ने देशभर को हिलाकर रख दिया है। इस घटना में 9 लोगों ने जान गवाई है। इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। राज्य की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं हैं।
रायपुर के एसएसपी लखन पटले ने इस हाई अलर्ट की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सभी एजेंसियां अपने-अपने कामों में जुट गई हैं। सभी भीड़भाड़ वाली जगहों पर पूरी चौकसी बरती जा रही है। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थलों पर पुलिस की कड़ी निगरानी है।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/11/11/the-sootr-2025-11-11-12-09-57.jpeg)
दिल्ली कार धमाके में आठ लोगों की मौत की पुष्टि हुई, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या #delhi#carblast#dead#breakinghttps://t.co/S2PXMMEhF0pic.twitter.com/8yATxv5MB9
— TheSootr (@TheSootr) November 10, 2025
दिल्ली के लाल किले के पास कार में हुए धमाके की घटना अत्यंत हृदय विदारक है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 10, 2025
केंद्र सरकार और हमारी केंद्रीय एजेंसियां स्थिति की सतत समीक्षा…
दिल्ली हादसे के बाद छत्तीसगढ में हाई अलर्ट को ऐसे समझें![]() दिल्ली कार हादसा के बाद छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट - दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, खासकर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर निगरानी बढ़ाई गई है। रायपुर में चेकिंग अभियान - रायपुर में पुलिस ने संदिग्धों की जांच के लिए चेकिंग अभियान चलाया, और पर्यटन स्थल, धार्मिक स्थल, और एयरपोर्ट पर सुरक्षा सख्त की गई। मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री का बयान - मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घटना पर दुख व्यक्त किया, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार से जिम्मेदारी तय करने की बात की। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा निगरानी - पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां फुट पेट्रोलिंग, सीसीटीवी निगरानी, और सोशल मीडिया पर भी निगरानी बढ़ा रहे हैं ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि का तुरंत पता चल सके। बिलासपुर, दुर्ग और जगदलपुर में सख्त चेकिंग - बिलासपुर, दुर्ग और जगदलपुर में भी पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया और संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाई। |
रायपुर में हाई अलर्ट: सीएम साय ने जताया दिख
रायपुर में पुलिस और प्रशासन ने बढ़ी हुई सुरक्षा व्यवस्था के तहत चेकिंग अभियान चलाया। एसएसपी लखन पटले के अनुसार,सभी सुरक्षा एजेंसियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अलर्ट के निर्देश दिए गए हैं। सरकारी और निजी संस्थानों, पर्यटन स्थल, धार्मिक स्थल और एयरपोर्ट पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिल्ली धमाके पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार और केंद्रीय एजेंसियां स्थिति पर लगातार नजर रख रही हैं। उन्होंने इस मुश्किल समय में प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार से सवाल उठाया कि जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए।
यह खबरें भी पढ़ें...
छत्तीसगढ़ में सर्दी का डबल अटैक'! 5 दिन के लिए शीतलहर का येलो अलर्ट
सोशल मीडिया पर भी तेज हुई 'निगरानी'
सुरक्षा व्यवस्था केवल सड़कों तक ही सीमित नहीं है। सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीमों को अलर्ट कर दिया गया है। उन्हें निर्देश है कि वे किसी भी तरह की गलत या भ्रामक खबरें तुरंत फैलने से रोकें। रेंज आईजीपी और पुलिस कमिश्नरों को भी जरूरी कदम उठाने के लिए कहा गया है। अफवाहों को फैलने से रोकना इस समय की बड़ी जरूरत है।
अन्य जिलों में सुरक्षा का हाल
बिलासपुर में सतर्कता: बिलासपुर में भी संदिग्धों की जांच तेज कर दी गई है। पुलिस अधिकारी संवेदनशील जगहों पर लगातार पैदल गश्त कर रहे हैं।
दुर्ग में गहन चेकिंग: दुर्ग और भिलाई में भी देर रात सघन चेकिंग हुई। जिले की सीमाओं पर नाकेबंदी करके वाहनों की जांच की जा रही है।
जगदलपुर में सक्रियता: जगदलपुर में भी पुलिस जवान बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड और रेलवे स्टेशन की जांच में लगे हैं। पुलिस का कहना है कि यह सुरक्षा कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
यह खबरें भी पढ़ें...
रायपुर पुलिस ने निकाला हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर का जुलूस, रास्ते में हुआ बेहोश
प्रमुख स्टेशनों पर डॉग स्क्वॉड तैनात
राज्यभर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई सहित सभी बड़ें रेलवे स्टेशनों पर जीआरपी (GRP) पुलिस सर्चिंग अभियान चला रही है। इन स्टेशनों पर डॉग स्क्वॉड (Dog Squad) की तैनाती की गई है। स्टेशनों के साथ ही यात्रियों के सामान की जांच की जा रही है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/11/11/high-alart-2025-11-11-12-11-19.jpeg)