/sootr/media/media_files/2025/11/10/raipur-superbike-championship-final-round-stunts-the-sootr-2025-11-10-13-31-58.jpg)
Raipur. रायपुर के बूढ़ापारा आउटडोर स्टेडियम में रविवार का दिन रोमांच, गति और एड्रेनालिन का तूफान लेकर आया। सुपरबाइक चैंपियनशिप के फाइनल राउंड में देश-विदेश के 110 रेसर्स ने अपनी-अपनी बाइक पर ऐसे-ऐसे स्टंट दिखाए कि दर्शक सांस थामकर देखते रह गए। स्टेडियम को मिनी मोटर ट्रैक में बदला गया था, जहां मिट्टी के विशाल टीले और खास सुरक्षात्मक ढांचा तैयार किया गया था।
हैरान कर देने वाले स्टंट- 30 फीट तक उड़ती रहीं बाइक्स
रायपुर में बाइक रेसिंग इवेंट के दौरान बाइकर्स 30 फीट हवा में छलांग लगाते दिखे। कुछ राइडर्स ने फ्री-स्टाइल फ्लिप्स किए, तो कुछ ने बाइक को हवा में घुमाकर दर्शकों का जबरदस्त मनोरंजन किया।
– कई राइडर्स बिना हेलमेट के नजर आए, जिसे लेकर सुरक्षा की चिंता भी दिखी।
– 14 कैटेगरी की रेस में देशभर के 6 से 15 साल के बच्चे भी शामिल हुए, जिन्हें विशेष लाइसेंस जारी किया गया था।
रेस के दौरान तीन बाइकर गिरे, लेकिन दर्शकों का जोश बरकरार
स्टंट्स की गति और तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि रेस के दौरान 3 बाइकर्स जमीन पर गिर पड़े। हालांकि सुरक्षित वातावरण और मेडिकल टीम की वजह से कोई बड़ी घटना नहीं हुई। दर्शक मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर हर बाइकर्स को चियर करते नजर आए। विदेशी बाइकर्स के स्टंट ने भीड़ का रोमांच दोगुना कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ के सुखदेव ने रचा इतिहास, अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल
दर्शकों की भीड़ और आतिशबाज़ी ने बढ़ाया माहौल का तापमान
रात के कार्यक्रम में जमकर आतिशबाजी की गई। 20 से 30 हजार लोगों की भीड़ ने स्टेडियम को उत्सव स्थल में बदल दिया। मिट्टी से बने ऊंचे-ऊंचे टीले दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बने रहे।
“सेफ रेसिंग, सेफ राइडिंग” - कार्यक्रम की खास थीम
सुरक्षा को केंद्र में रखते हुए इस आयोजन के लिए विशेष इंतजाम किए गए:
- हर राइडर की बाइक और गियर की जांच
- हेलमेट, चेस्ट गार्ड, ग्लव्स और शूज अनिवार्य
- बच्चों के लिए विशेष लाइसेंस
- फेडरेशन मानकों के हिसाब से ट्रैक निर्माण
CM साय और रमन सिंह पहुंचे- कार्यक्रम को बताया मील का पत्थर
चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह पहुंचे। सीएम साय ने कहा- “यह आयोजन सड़क सुरक्षा के लिए मील का पत्थर है। इस तरह के इवेंट्स लोगों को यातायात नियमों के महत्व को समझाते हैं।”
उन्होंने हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की।
110 राइडर्स, 14 कैटेगरी और देशभर से पहुंची प्रतिभाएं
- छत्तीसगढ़ के 12 खिलाड़ी शामिल
- 6 राउंड वाली नेशनल सुपर-क्रॉस चैंपियनशिप रायपुर में 4 राउंड में
- विदेशी राइडर्स द्वारा हवा में बाइक्स उड़ाने वाला शो
ये खबर भी पढ़ें... पीके फाउंडेशन ऑल इंडिया टेनिस चैंपियनशिप 2024 का समापन, युवा प्रतिभाओं ने जीता दिल
400 ट्रक मिट्टी से तैयार किया गया ट्रैक
छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उज्जवल दीपक ने बताया कि ट्रैक 400 ट्रक मिट्टी से तैयार किया गया, फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट्स इंडिया के मानकों के अनुसार रेस के बाद स्टेडियम को फिर से समतल कर दिया जाएगा।
कुल मिलाकर- रायपुर ने देखा भारत का सबसे बड़ा बाइकिंग शो
– हाई-स्पीड स्टंट्स
– विदेशी राइडर्स
– बच्चों की प्रतिभा
– सुरक्षा चेक
– हजारों की भीड़
– आतिशबाजी
इन सबने मिलकर बूढ़ापारा स्टेडियम को एक अविस्मरणीय रोमांचक रात में बदल दिया।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us