छत्तीसगढ़ के सुखदेव ने रचा इतिहास, अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

छत्तीसगढ़ के दिव्यांग एथलीट सुखदेव ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। सुखदेव ने बेंगलुरु में आयोजित 7वीं ओपन पैरा एथलेटिक्स इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2025 में 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता है।

author-image
Pravesh Shukla
New Update
international-para-athletics-championship-2025-gold-medal
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दिव्यांग एथलीट सुखदेव ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। सुखदेव ने बेंगलुरु में आयोजित 7वीं ओपन पैरा एथलेटिक्स इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2025 में 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने  यह दूरी महज 4.36 मिनट में पूरी कर प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया । यह प्रतियोगिता 11 और 12 जुलाई को  आयोजित की गई थी।सुखदेव महासमुंद जिले के रहने वाले हैं।

नेत्रहीन विद्यालय के छात्र रहे सुखदेव

सुखदेव फॉर्चून फाउंडेशन समाजसेवी संस्था की ओर से संचालित फॉर्चून नेत्रहीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, करमापटपर (बागबाहरा खुर्द) के पूर्व छात्र रहे हैं। उन्होंने कोच निरंजन साहू के मार्गदर्शन में लगातार अभ्यास कर यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वर्तमान में सुखदेव भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) में नियमित ट्रेनिंग कर रहे हैं। 

पढ़ें: बीजेपी के चिंतन शिविर को कांग्रेस विधायक ने बताया मौज-मस्ती का जरिया

पहले भी कर चुके हैं कारनामा

इससे पहले भी वे  नई दिल्ली में आयोजित खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 में 400 मीटर दौड़ और चेन्नई में आयोजित 23वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ा चुके हैं।

पढ़ें: खाकी फिर बनी ठगी की शिकार, बदमाश ने खुद को ASP बताकर की वारदात

सहयोग से सपने हो रहे साकार

छत्तीसगढ़ की साय सरकार खेल और खिलाड़ियों विशेषकर दिव्यांग एथलीटों को प्रोत्साहित करने के साथ ही और उन्हें हर संभव संसाधन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार का मकसद है कि हर प्रतिभावान खिलाड़ी को सही मंच और  अवसर मिले ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।

पढ़ें: खैरागढ़-डोंगरगढ़ सड़क 8 साल से खस्ताहाल, पहले बीजेपी और अब कांग्रेस का चक्काजाम

इन लोगों ने दी बधाई

सुखदेव के इस एचीवमेंट पर महासमुंद कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, सीईओ जिला पंचायत एस.आलोक, उप संचालक समाज कल्याण संगीता सिंह, खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी मनोज धृतलहरे, जिला शिक्षा अधिकारी विजय लहरे, कोच निरंजन साहू के साथ ही पैरा स्पोर्ट्स संघ के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

पढ़ें: अधूरे ग्लोबल स्किल पार्क की छत से रिस रहा पानी, सरकार तक पहुंची शिकायत

सुखदेव का संकल्प बना प्रेरणा

सुखदेव की यह उपलब्धि न केवल उनके समर्पण और मेहनत का नतीजा है, बल्कि यह छत्तीसगढ़ के दूसरे दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणादायी है। उन्होंने यह साबित कर दिया कि सच्ची लगन और लगातार अभ्यास से किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है।

para athletes, Gold Medal,  World Para Athletics Championship, Indian athletes ,Chhattisgarh News ,CG News,  Sports News, Race, competition  पैरा एथलीट, एथलेटिक्स समाचार, छत्तीसगढ़ न्यूज , सीजी न्यूज, खेल की खबर

 

Sports News Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CG News सीजी न्यूज एथलेटिक्स समाचार Gold Medal गोल्ड मेडल competition प्रतियोगिता Race खेल की खबर para athlete पैरा एथलीट Indian athletes World Para Athletics Championship para athletes