बीजेपी के चिंतन शिविर को कांग्रेस विधायक ने बताया मौज-मस्ती का जरिया

दुर्ग। मैनपाट में बीजेपी के चिंतन शिविर को लेकर सूबे की सियासत में बयानबाजी का दौर अभी जारी है। बीजेपी के चिंतन शिविर को जहां कांग्रेस मौज-मस्ती बताकर उसपर निशाना साध रही है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी इसे संगठन मजूबूत करने का जरिया करार दे रही है।

author-image
Pravesh Shukla
New Update
durg-mainpat-bjp-chintan-shivir
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

दुर्ग। मैनपाट में बीजेपी के चिंतन शिविर को लेकर सूबे की सियासत में बयानबाजी का दौर अभी जारी है। बीजेपी के चिंतन शिविर को जहां कांग्रेस मौज-मस्ती बताकर उसपर निशाना साध रही है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी इसे संगठन मजूबूत करने का जरिया करार दे रही है।

पढ़ें: बदमाशों ने टेली कॉलर बन किया कॉल और महिला से ठग लिए 2.83 करोड़

पार्टी के लिए राष्ट्र सबसे ऊपर


चिंतन शिविर पर बोलते हुए दुर्ग सांसद और बीजेपी नेता विजय बघेल ने कहा कि बीजेपी एक सिद्धांतवादी दल है, जो राष्ट्र और जनहित को सबसे ऊपर मानता है। उन्होंने कहा कि निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के लिए  इस तरह के शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं, ताकि उन्हें पार्टी की विचारधारा, संगठनात्मक कार्यशैली और महापुरुषों के सिद्धांतों की विस्तार से जानकारी दी जा सके।

पढ़ें: खराब सर्जरी किट के मामले में बोले स्वास्थ्य मंत्री-'कंपनी के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई'

'यह शिविर घूमरे-फिरने के लिए था'

बघेल ने बताया कि शिविर में महापुरुषों के आदर्शों और विचारों को आत्मसात करने पर विशेष बल दिया गया। वहीं दूसरी ओर भिलाई नगर से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने इस शिविर को लेकर बीजेपी पर तीखा जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 'यह शिविर असल में सिर्फ मौज-मस्ती और घूमने-फिरने के लिए था'. 

पढ़ें: खराब रास्ते और कीचड़ में फंसी एंबुलेंस, वक्त पर इलाज नहीं मिलने से महिला की मौत

'जनता को गुमराह करने का प्रयास'

देवेंद्र यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि 'बीजेपी की नीति और नियत सिर्फ चुनाव जीतने तक ही सीमित है'। उन्होंने आरोप लगाया कि 'इस शिविर में चुनावी रणनीति के तहत वोटर लिस्ट में गड़बड़ी, नाम कटवाने और चुनाव को प्रभावित करने जैसी बातों पर चर्चा की गई। कांग्रेस विधायक ने कहा कि 'मैनपाट जैसी खूबसूरत जगह को भ्रमण स्थल बनाकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। 

पढ़ें: सिविल इंजीनियर परीक्षा में माइक्रोकैमरा और वॉकी-टॉकी का खेल, बीए परीक्षा में सामूहिक नकल


organizational strength BJP, Chhattisgarh News, BJP News, CG News, cg news hindi, Political News, cg political news, politics, Durg, chintan shivir,  छत्तीसगढ़ न्यूज, बीजेपी न्यूज, छत्तीसगढ़ बीजेपी न्यूज, सीजी न्यूज, दुर्ग न्यूज

chintan shivir organizational strength BJP Chhattisgarh News BJP News CG News cg news hindi Political News cg political news politics Durg छत्तीसगढ़ न्यूज बीजेपी न्यूज छत्तीसगढ़ बीजेपी न्यूज सीजी न्यूज दुर्ग न्यूज