बदमाशों ने टेली कॉलर बन किया कॉल और महिला से ठग लिए 2.83 करोड़

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बदमाशों ने डिजिटल अरेस्ट कर महिला से करोड़ों की ठगी को अंजाम दिया है। बदमाशों ने मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाकर एक महिला से 2 करोड़ 83 लाख रुपए की ठगी की है।

author-image
Pravesh Shukla
New Update
raipur-digital-arrest-fraud
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बदमाशों ने डिजिटल अरेस्ट कर महिला से करोड़ों की ठगी को अंजाम दिया है। बदमाशों ने मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाकर एक महिला से 2 करोड़ 83 लाख रुपए की ठगी की है। बदमाशों ने खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताकर महिला को तीन महीने तक कॉल करने के साथ ही उसके साथ ठगी की वारदात को अंजाम देते रहे। 

पढ़ें: जशपुर में साइबर ठगी का भंडाफोड़... किराए पर देते थे खाता

टेली कॉलर बन किया कॉल

घटना रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र की है। पीड़ित  महिला ने विधानसभा थाना में शिकायत दर्ज कराई कि 21 मई 2025 को उनके मोबाइल में एक नंबर से कॉल आया। सामने वाले ने खुद को SBI कस्टमर केयर का टेली कॉलर बताया। उसने कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड का अमाउंट बचा हुआ है, जिसका भुगतान आप को तत्काल करना होगा। साथ ही आरोपी ने कहा कि आपका नंबर दिल्ली पुलिस को ट्रांसफर कर रहा हूं और फोन काट दिया। 

पुलिस अधिकारी बताकर धमकाया

इसके कुछ देर बाद नए नंबर से व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताया। इसके बाद ठग ने पीड़ित महिला की प्रापर्टी,  गहने समेत दूसरी निजी जानकारी मांगी। डिटेल्स मिलाने के बाद कहा कि आपके नाम से मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज हुआ है। आपके आधार कार्ड से कई अकाउंट खोले गए हैं।

पढ़ें बस्तर में साइबर ठगों का आतंक: 5.5 करोड़ की ऑनलाइन ठगी,जामताड़ा गैंग ने उगले राज

रकम लौटाने का दिया झांसा

इसके बाद उन्होंने कहा कि हम आपकों कुछ डिटेल्स देंगे। जिसके बाद आपको कुछ रकम उस खाते में RTGS करनी होगी। इसके बाद पूरी राशि लौटा देंगे।  महिला उनके झांसे में आ गई और आरोपियों  की ओर से दिए गए अलग-अलग बैंक एकाउंट में  2 करोड़ 83 लाख रकम ट्रांसफर कर दिए।

पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में ठगी का जाल, लोन, पीएम आवास और नौकरी के नाम पर लाखों की लूट

मैसेज कर बताई ठगी की बात

इसके बाद जब महिला ने अपनी रकम वापस मांगी तो, आरोपियों ने व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा, जिसमें लिखा था, आपके साथ फ्रॉड हुआ है। खुद के साथ ठगी होने की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत विधानसभा थाने में दर्ज कराई। पुलिस मामले में FIR दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।

पढ़ें: PM आवास के नाम पर लाखों की ठगी... फर्जी निगम अफसर बन लूटा

 digital fraud, scam,  digital arrest,  digital arrest alert, digital arrest fraud, Money Laundering, Chhattisgarh News , CG News , cg news hindi, cg news hindi, crime news,  ऑनलाइन ठगी, छत्तीसगढ़ न्यूज , सीजी न्यूज

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CG News सीजी न्यूज Money Laundering ऑनलाइन ठगी crime news ठगी मनी लॉन्ड्रिंग cg news hindi cg news hindi digital arrest fraud